कोरोना वायरस के खतरे के बीच भारत के डॉक्टर्स और हेल्थ प्रोफेशनल्स को एक नई तरह की चुनौती से दो-चार होना पड़ रहा है. दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका के चलते दो डॉक्टर्स जांच के लिए पहुंचे थे.
कुछ स्थानीय लोगों द्वारा इन हेल्थ केअर प्रोफेशनल्स पर पथराव किया गया था जिसके चलते उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा था. सोशल मीडिया पर इस भीड़ की जमकर आलोचना हुई थी. हालांकि ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों प्रोफेशनल्स वापस लौट आए हैं और इस पर लीजेंडरी एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी रिएक्ट किया है.
शबाना ने बताया डॉक्टर्स को सच्चे रोल मॉडल
शबाना ने ट्विटर पर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई का ट्वीट रिट्वीट किया. राजदीप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डॉ तृप्ति और डॉ रजिया आज एक बार फिर इंदौर के उस इलाके में गए जहां उन पर पथराव किया गया था और आज उन्होंने कोरोना टेस्टिंग को अंजाम दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी लिखा कि इन डॉक्टर्स ने उन्हें बताया है कि वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने भीड़ द्वारा किए गए व्यवहार को लेकर माफी मांगी है और इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हमें अपने कोरोना वॉरियर डॉक्टर्स के साथ खड़े होने की जरुरत है.
राजदीप के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शबाना ने लिखा- रिस्पेक्ट. दोनों ही डॉक्टर्स सच्चे रोल मॉडल्स हैं और जिन लोगों ने इन डॉक्टर्स पर पत्थर बरसाए थे, उनका व्यवहार शर्मनाक है और इसकी कड़ी आलोचना होनी चाहिए.
गौरतलब है कि इस वीडियो की खबर को अनुष्का शर्मा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था और उन्होंने लिखा था, 'अपने आपको एजुकेट कीजिए और देखिए कि आप कितना खतरनाक कदम उठा रहे हैं. प्लीज हेल्थ केअर वर्कर्स को अपना काम करने दीजिए जिनका काम आपको ही बचाना है और वे आपके लिए ही अपनी जान पर खेल रहे हैं. ये वाकई में बहुत गलत हुआ है.'
aajtak.in