शानदार एक्ट‍िंग के बावजूद अक्षय खन्ना नहीं हुए हिट, ये हैं बेस्ट रोल्स

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना अपनी अपकमिंग फिल्म सेक्शन 375 में ऋचा चड्ढा और मीरा चोपड़ा के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना एक ऐसे वकील का किरदार निभा रहे हैं जो दोषी को बचाने के लिए केस लड़ रहे हैं.

Advertisement
अक्षय खन्ना अक्षय खन्ना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना अपनी अपकमिंग फिल्म सेक्शन 375 में ऋचा चड्ढा और मीरा चोपड़ा के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना एक ऐसे वकील का किरदार निभा रहे हैं जो दोषी को बचाने के लिए केस लड़ रहे हैं. एक ओर जहां फिल्म की न्यायपालिका का एक बिल्कुल अलग पहलू दिखाने के लिए तारीफ हो रही हैं वहीं कुछ लोग इसकी ये कहकर निंदा कर रहे हैं कि फिल्म के जरिए वकीलों की छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement

फिल्म का ट्रेलर काफी लोकप्रिय हो रहा है और इसमें अक्षय खन्ना के अभिनय की काफी तारीफ की जा रही है. 1997 में फिल्म हिमालय पुत्र से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अक्षय खन्ना ने कई फिल्मों में दमदार काम किया है लेकिन बावजूद अच्छी फिल्मों के अक्षय खन्ना को कभी वो मुकाम नहीं मिला जो उनके पिता विनोद खन्ना को मिला था.

फिल्म बॉर्डर से धमाल मचाने के बाद अक्षय खन्ना ने दिल चाहता है, हंगामा और हलचल जैसी फिल्मों में काम किया. साल 2000 से लेकर 2007 के बीच ऐसा लगने लगा था कि अक्षय के अभिनय में वो काबलियत है कि वह अपने पिता की तरह बड़े स्टार बन सकते हैं. लेकिन अक्षय की कुछ फिल्में हिट तो कुछ फ्लॉप हो जातीं.

हालांकि जिस भी फिल्म में उन्होंने काम किया उनके काम को सराहा गया. फिर बीच में एक दौर वो भी आया जब अक्षय अपने पिता की तरह सॉलिटेरी में चले गए. साल 2012 में फिल्म गली गली में चोर है करने के बाद अक्षय दुनिया से कट से गए. वह अलीबाग स्थित अपने फार्महाउस में रहने लगे और 4 साल तक लाइमलाइट से दूर हो गए.

Advertisement

इसके बाद 2016 में उन्होंने फिल्म ढिशूम से वापसी की और फिर मॉम, इत्तेफाक और द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर जैसी फिल्मों में कमाल का काम किया. अक्षय खन्ना और उनके पिता की जिंदगी में ये दो बातें कॉमन थीं. उनके पिता जब करियर के पीक पर थे तो वह खालीपन महसूस करते थे जिसके बाद उन्होंने ओशो का आश्रम जॉइन कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement