नागिन फेम एक्ट्रेस सायंतनी घोष कोरोना वायरस के चलते होम आइसोलेशन पर हैं. वो घर पर अपना समय कुछ-कुछ काम करके काट रही हैं. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो घर की सफाई करती नजर आ रही हैं. सायंतनी घोष ने इस वीडियो के साथ एक इंस्पायरिंग पोस्ट भी लिखी है. साथ ही उन्होंने छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देने की भी बात कही है.
पोस्ट कर सायंतनी ने बताया ये
सायंतनी ने पोस्ट में लिखा- 'मैं बहुत से लोगों से प्रेरित हूं. कुछ लोग घर पर रहते हुए कुछ अच्छा काम कर रहे हैं. मेरे लिए ये प्रेरणा है, किसी पर निर्भर नहीं होना. कुछ समय के लिए मेरी मॉर्निंग ऐसी होने वाली है. इससे कैलोरी भी कम होती है. लेकिन सभी सावधानी बरते. स्वास्थ्य और स्वच्छता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.'
'न केवल अपने आप को और घर को साफ रखें, बल्कि छोटी-छोटी चीजों की देखभाल करें. जैसे कि हमारे दरवाजे की कुंडी, घंटियां, लिफ्ट्स के बटन, हमारी चाबियां और सबसे महत्वपूर्ण रूप से हमारे फोन. इनको साफ करना चाहिए क्योंकि हम हमेशा इन चीजों के संपर्क में होते हैं. मुझे उम्मीद है कि मैं कुछ लोगों को प्रेरित कर सकती हूं जैसे कि दूसरों ने मुझे प्रेरित किया है.और चलो सभी एक दूसरे को प्रेरित करते हैं.'
एक-दूजे के प्यार में खोए सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल, इस दिन रिलीज होगा म्यूजिक वीडियो
कोरोना आउटब्रेक: पोस्टपोन हुआ कान्स फिल्म फेस्टिवल 2020, नई तारीखों पर कशमकश जारी
आगे सायंतनी ने लिखा- 'हम जितना हो सके घर पर रहें. हमारे हाथों को बार-बार धोएं. आइए इनडोर गेम्स खेलें, घर का खाना खाएं, हमारे परिवार के साथ बातचीत करें, पढ़ें. आइए इस समय को सुरक्षित, स्वस्थ और सुंदर बनाएं. #staysafe#stayhealthy#hygiene#staystrong#stayathome#homequarantine#letsfight#letsfightcoronavirus
aajtak.in