सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के लिए साल 2018 बेहद खास रहा है. उनकी दो फिल्में केदारनाथ और सिम्बा रिलीज हुई. केदारनाथ को दर्शकों ने पसंद किया. वहीं सिम्बा को पहले दिन 20 करोड़ की कमाई के साथ गैंड ओपनिंग मिली. इस सफलता को पाने के बाद सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ मंदिर भगवान के दर्शन करने पहुंची.
सारा अली खान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में सारा अली खान मंदिर के बाहर प्रसाद बांटती हुई नजर आ रही हैं. साथ में उनकी मां अमृता सिंह भी नजर आईं. बता दें सारा कई बार मंदिर में प्रसाद बांटते हुए पहले भी नजर आ चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था भगवान के प्रति उनकी गहरी आस्था है.
aajtak.in