बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने लुक्स के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. सारा के जिम लुक की भी काफी चर्चा होती है. अभी भी कुछ ऐसा ही हुआ जब सारा जिम के बाहर स्पॉट की गई थीं. वेकेशन से वापस लौटने के बाद सारा जिम से बाहर निकली थीं.
सारा ने जिम से बाहर निकलकर सारा से पैपराजी ने हाय-हैलो कहा, जिसका सारा ने बहुत ही साधारण लहजे में जवाब दिया. पैपराज ने उनसे पूछा 'आप कैसी हैं मैम.' सारा ने इसका जवाब दिया, 'बस, आप कैसे हो?' इसके बाद वह अपनी कार की तरफ आगे बढ़ गईं. यहां सारा ने फोटोज़ के लिए पोज दिया. इस बीच सारा के फैंस भी यहां इकट्ठा हो गए.
सारा ने हर बार की तरह इस बार भी फैन्स को फोटो के लिए अपने पास बुला लिया, लेकिन इस बीच एक फैन आया और उनके हाथ पर किस कर लिया. दरअसल सारा सेल्फी में बिजी थीं, इस बीच एक फैन ने उन्हें हाथ मिलाने के लिए आगे हाथ बढ़ाया. सारा ने भी फैन से हाथ मिलाया. इससे पहले सारा कुछ समझती फैन ने उनके हाथ पर किस कर दिया. सारा इसके बाद एक दम चौंक गईं. सारा के सुरक्षकर्मी ने ये सब देखने के बाद उसे भगाया.
सारा अली खान ने न्यू ईयर भारत से बाहर मालदीव में सेलिब्रेट किया था. वह अपनी वेकेशन तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही थीं. सारा के साथ उनकी मां अमृता सिंह भी गई थीं. अभी सारा अली खान वापस लौंटी हैं तो उनका मुंबई में बिल्कुल अलग लुक देखने को मिला था. अभी वह अपने प्रोजेक्ट्स को खत्म करने पर ज्यादा जोर दे रही हैं.
aajtak.in