83 की टीम संग शाकिब सलीम का बर्थडे सेलिब्रेशन, रणवीर भी थे मौजूद

एक्टर शाकिब सलीम के बर्थडे के मौके पर फिल्म 83 की टीम ने केक काटा. इस मौके पर वहां रणवीर सिंह भी मौजूद थे. इसके अलावा बहन हुमा कुरैशी ने भी शाकिब के जन्मदिन पर पोस्ट शेयर किया.

Advertisement
शाकिब सलीम का बर्थडे सेलिब्रेशन शाकिब सलीम का बर्थडे सेलिब्रेशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

बॉलीवुड एक्टर शाकिब सलीम 8 अप्रैल को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर इन दिनों 83 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच उन्होंने फिल्म की कास्ट के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे केक काटते नजर आ रहे हैं और उनके पीछे रणवीर सिंह समेत बाकी कास्ट उनके लिए बर्थडे सॉन्ग गा रही है.

Advertisement

वीडियो में शाकिब के सामने टेबल पर 3 केक रखे हैं. फिल्म की पूरी कास्ट ने शाकिब को घेर रखा है. पीछे रणवीर सिंह भी पूरी एनर्जी के साथ पार्टीसिपेट करते नजर आ रहे हैं. 83 की शूटिंग इन दिनों धर्मशाला में चल रही है. यहीं पर फिल्म की कास्ट शूटिंग कर रही है और क्रिकेट की बारीकियां सीख रही है. फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं और वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का रोल प्ले करते नजर आएंगे.

शाकिब के लिए ये बर्थडे बेहद खास रहा. उन्होंने इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ संग अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा- अब तक का बेस्ट बर्थडे. जिम्मी सर के साथ समय बिताया. इससे ज्यादा मैं और क्या उम्मीद कर सकता हूं. कबीर खान सर, इन सब के लिए शुक्रिया.

Advertisement

यही नहीं जन्मदिन के मौके पर शाकिब की बहन और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर के भाई को जन्मदिन की बधाई दी और अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें कुछ छोटे बच्चों के साथ शाकिब की मां केक काटते और बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं.

83 फिल्म की बात करें तो ये फिल्म साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा पहली दफा वर्ल्ड कप जीते जानी की कहानी बयां करती नजर आएगी. फिल्म को लेकर तैयारियां जारी हैं. इसका निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट 10 अप्रैल 2020 रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement