हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज एक जबरदस्त डांसर के रूप में जानी जाती हैं. उनके डांस यू-ट्यूब पर आये दिन ट्रेंड होते रहते हैं. डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के गाने और डांस लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर खूब चार्चा में बने हैं. इन दिनों सपना का एक धमाकेदार डांस यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. सपना का ये डांस स्टेज शो लाइव का है, जिसमें वो हटकर भी नजर आ रही हैं. सपना के इस डांस को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
सपना चौधरी ने 'मेरा के नापेगा भरतार' (Mera Ke Napega Bhartar) गाने पर जबरदस्त डांस से दर्शकों को दीवाना बना दिया है. सपना के इस हरियाणी सॉन्ग पर डांस को यू-ट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने पर उनके डांस और लुक भी हटकर है. 'मेरा के नापेगा भरतार' गाने को देव कुमार देवा और कविता शोभू ने गाया है. गाने के बोल विनोद मोखेरिया ने लिखे हैं.
'मेरा के नापेगा भरतार' गाने पर सपना चौधरी का स्टेज परफॉर्मेंस का वीडयो उनके फैन फॉलोइंग द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि सपना चौधरी अपने बिंदास डांस के लिए जानी जाती हैं. सपना की लोकप्रिता बिग बॉस में एंट्री के बाद से ही बढ़ती चली जा रही है. उनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई है कि अब उन्हें देश के अलग-अलग हिस्से से लाइव स्टेज परफॉर्मेंस के लिए बुलाया जाता है.
देखें वायरल हो रहे सपना चौधरी का डांस
वहीं, सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने 'कबूतरी' (Kabootri) पर जबरदस्त डांस किया है. यू-ट्यूब पर इस वीडियो को भी खूब पसंद किया जा रहा है. इसे अब तक 83 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हरियाणवी गाने 'कबूतरी' को राज मवार ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स अकाश जांगड़ा और म्यूजिक वराज बंधु ने दिए हैं.
हरियाणवी गाने 'कबूतरी' पर सपना का डांस
aajtak.in