मोस्ट पॉपुलर मेडिकल ड्रामा संजीवनी का रीबूट एक बार फिर तहलका मचाने के लिए तैयार है. शो का फर्स्ट प्रोमो रिलीज हो गया है. प्रोमो में मोहनीश बहल ने पूरी स्टारकास्ट को इंट्रोड्यूस कराया और हॉस्पिटल के बारे में जानकारी दी है. प्रोमो में सुरभि चंदाना और नमित खन्ना की लव हेट रिलेशिप देखने को मिलेगी. दोनों की ये खट्टी-मीठी तकरार लोगों को बेशक एंटरटेन करने वाली है. शो फिर से पुरानी यादें ताजा कर देगा.
शो के बारे में बात करें तो सुरभि डॉक्टर इशानी का किरदार अदा करेंगी. वहीं नमित खन्ना के किरदार का नाम होगा डॉक्टर रोहित रॉय. इस साल वर्ल्ड डॉक्टर्स डे के मौके पर संजीवनी का पहला लुक सामने आया था और इसका पहला टीजर भी पहले ही जारी हो चुका है.
ओरिजनल सीरीज 2002 में आई थी. गुरदीप कोहली, मोहनीश बहल, मिहिर मिश्रा और रुपाली गांगुली मुख्य भुमिकाओं में थे. इसके बाद शो का सीक्वल दिल मिल गए भी रिलीज हुआ था.
aajtak.in