सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जांच करने मुंबई पहुंची बिहार पुलिस ने कहा है कि उन्हें मुंबई पुलिस से ठीक से सहयोग नहीं मिल रहा है. हाल ही में जांच अधिकारी पटना एसपी सिटी विनय तिवारी को जबरन क्वरानटीन करने के बाद से ही मुंबई पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने इस मामले में मुंबई पुलिस की आलोचना की थी और अब कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी अपने ट्वीट के सहारे मुंबई पुलिस पर निशाना साधा है.
संजय निरुपम ने ट्वीट कर कहा कि लगता है बीएमसी और मुंबई पुलिस पगला गए हैं. सुशांत सिंह मामले की जांच करने आए IPS अफसर विनय तिवारी को 15 अगस्त तक क्वारनटीन कर दिया है तो फिर जांच कैसे होगी ? उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है और कहा है कि विनय तिवारी को रिलीज कराएं और जांच में मदद करें, वरना मुंबई पुलिस पर शक और बढ़ेगा.
इससे पहले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ट्वीट करके बताया था कि 2 अगस्त को आईपीएस विनय तिवारी ऑफिशियल ड्यूटी पर पटना से मुंबई पहुंचे. लेकिन रविवार रात 11 बजे बीएमसी अधिकारियों ने जबरन उन्हें क्वारनटीन कर दिया था. सुशांत की बहन श्वेता इस खबर से काफी गुस्से में नजर आईं थीं और उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताया था.
सुशांत के पिता के के सिंह ने मुंबई की जगह बिहार में दर्ज कराई थी FIR
गौरतलब है कि सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर को मुंबई में ना दर्ज कराते हुए बिहार में दर्ज कराया था क्योंकि उन्हें मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं था. सुशांत के फैंस और इंडस्ट्री के कुछ सितारों ने भी इस मामले में सीबीआई जांच की अपील को लगातार दोहराया है. वही रिया चक्रवर्ती की वकील ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया था कि इस मामले की जांच मुंबई पुलिस द्वारा ही की जानी चाहिए और इस केस की बिहार पुलिस से इंवेस्टिगेशन नहीं करानी चाहिए.
aajtak.in