मुंबई सागा के पहले शॉट को लेकर नर्वस थे संजय गुप्ता, पोस्ट में बताया अनुभव

फिल्मकार संजय गुप्ता अपनी फिल्म मुंबई सागा की शूटिंग शुरू करने को लेकर, उत्साहित, बेचैन और नर्वस हो गए. संजय ने मंगलवार को ट्वीट कर फिल्म को महत्वाकांक्षी और एडवेंचर्स बताया.

Advertisement
संजय गुप्ता-मुंबई सागा का पोस्टर संजय गुप्ता-मुंबई सागा का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

फिल्मकार संजय गुप्ता अपनी फिल्म 'मुंबई सागा' की शूटिंग शुरू करने को लेकर, उत्साहित, बेचैन और नर्वस हो गए. संजय ने मंगलवार को ट्वीट कर फिल्म को महत्वाकांक्षी और एडवेंचर्स बताया.

संजय गुप्ता ने ट्वीट किया, "सुबह के 5.30 बजे हैं और मैं चाय पी रहा हूं. दो घंटे से भी कम समय में मैं अपना पहला शॉट ले रहा होऊंगा. मैं उत्साहित, बेचैन और घबराया हुआ हूं .. वास्तव में मैं यह सब महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं इस बेहद महत्वाकांक्षी और साहसिक सफर 'मुंबई सागा' की शूटिंग शुरू कर रहा हूं."

Advertisement

बता दें कि शूटआउट एट लोखंडवाला, काबिल और कांटे जैसी कई फिल्में बना चुके हैं.

बीते दिनों फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था. पोस्टर में फैक्ट्रीज की छतों को दिखाया गया है और उन्हीं में से निकलती हुई बंदूक की नाल को दिखाया गया है. इसकी पंचलाइन है, बॉम्बे के मुंबई बनने तक का शॉकिंग सफर. 'मुंबई सागा' एक गैंगस्टर ड्रामा है. इसमें जॉन अब्राहम, जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

फिल्म 19 जून 2020 को रिलीज होने की उम्मीद है. फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराधा गुप्ता और संगीता अहिर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement