फिल्मकार संजय गुप्ता अपनी फिल्म 'मुंबई सागा' की शूटिंग शुरू करने को लेकर, उत्साहित, बेचैन और नर्वस हो गए. संजय ने मंगलवार को ट्वीट कर फिल्म को महत्वाकांक्षी और एडवेंचर्स बताया.
संजय गुप्ता ने ट्वीट किया, "सुबह के 5.30 बजे हैं और मैं चाय पी रहा हूं. दो घंटे से भी कम समय में मैं अपना पहला शॉट ले रहा होऊंगा. मैं उत्साहित, बेचैन और घबराया हुआ हूं .. वास्तव में मैं यह सब महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं इस बेहद महत्वाकांक्षी और साहसिक सफर 'मुंबई सागा' की शूटिंग शुरू कर रहा हूं."
बता दें कि शूटआउट एट लोखंडवाला, काबिल और कांटे जैसी कई फिल्में बना चुके हैं.
फिल्म 19 जून 2020 को रिलीज होने की उम्मीद है. फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराधा गुप्ता और संगीता अहिर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
aajtak.in