जब सलमान ने खुद को मारे कोड़े तो भीड़ ने बजाई तालियां, वीडियो वायरल

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्म में जब शर्ट उतारते हैं तो फैन्स की सीटियों और तालियों की गड़गड़ाहट से सिनेमाघर गूंज उठता है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्म में जब शर्ट उतारते हैं तो फैन्स की सीटियों और तालियों की गड़गड़ाहट से सिनेमाघर गूंज उठता है. दबंग खान अब तक ढेरों एक्शन फिल्में कर चुके हैं और अधिकतर फिल्मों में उन्होंने अपने एक्शन सीन्स खुद किए हैं. पर्दे पर तमाम तरह के किरदार निभा चुके सलमान रियल लाइफ में एक फैमिली बॉय हैं और काफी इमोशनल भी हैं. सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में सलमान खान खुद को चाबुक मार कर पैसे मांगने वालों से बातें करते नजर आ रहे हैं. सलमान पहले उन्हें खुद को कोड़े मारते हुए देखते हैं और फिर उनसे कोड़ा लेकर वह खुद भी वैसे करने की कोशिश करते हैं. सलमान पूछते हैं कि ये आवाज कैसे आती हैं. इस पर खुद को कोड़े मारकर पैसे मांगने वाला बताता है कि कि कोड़े की टिप पर जो चीज बंधी हुई है उससे आवाज आती है. कुछ देर चीजों को समझने के बाद सलमान फिर कोशिश करते हैं.

इस बार दबंग खान थोड़ी ज्यादा तेजी से खुद को कोड़ा मारते हैं. इस बार वह ज्यादा जोर से खुद को कोड़े मारते हैं और बिलकुल वैसा ही सीन बन जाता है जैसा मांगने वाले करते हैं. सलमान के इस तरह खुद को कोड़े मारते हुए देख कर आस पास खड़ी पूरी भीड़ जोर से तालियां बजाती है. सलमान खान मांगने वालों के साथ तस्वीर खिंचवाते हैं और इसके बाद वह सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हैं.

Advertisement

कैप्शन में सलमान खान ने लिखा, "उनकी भावनाओं और तकलीफों को साझा करने में एक अलग ही अहसास है. बच्चा पार्टी इसे घर पर मत ट्राय करना." वीडियो को पोस्ट किए जाने के महज 1 घंटे के भीतर इसे 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा, लाइक किया और साझा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement