सलमान खान की फिल्म भारत का नया गाना 'मैं तुर पेया' रिलीज हो गया है. सॉन्ग को सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. गाना शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा- 'मैं तुर पेया घर से दूर'. गाने को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फैंस गाने को चार्टबस्टर बता रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- फनटास्टिक सॉन्ग. लोग फिल्म को भी ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. गाना सुनकर मजा आ गया, शानदार, बेहतरीन, नाइस, मस्त सॉन्ग है जैसे कमेंट मिल रहे हैं. फिल्म के बाकी गानों को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने को सुखविंदर सिंह, विशाल और शेखर ने गाया है. सॉन्ग के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं. गाने में नोरा फतेही की भी झलक दिखाई गई है.
फिल्म की बात करें तो बता दें कि भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी. भारत कोरियन फिल्म 'एन ओड टू माई फादर' की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में सलमान 18 से 70 वर्ष तक की उम्र के व्यक्ति का किरदार निभाते दिखाई देंगे. सलमान के किरदार का नाम भारत है. उनके 71 साल की जर्नी को दिखाया जाएगा. सलमान खान की मसाला फिल्म में एक्शन, रोमांस, रोमांच, देशप्रेम, कॉमेडी का फ्लेवर मौजूद है.
बता दें कि फिल्म में सलमान-कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे काम करते हुए नजर आएंगे. पहले भारत के लिए प्रियंका चोपड़ा को अप्रोच किया गया था, लेकिन प्रियंका ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया. इसके बाद ये फिल्म कटरीना कैफ की झोली में आ गिरी.
aajtak.in