ट्विटर पर सलमान खान के हुए 40 मिलियन फॉलोअर्स, फिर भी बिग बी से हैं पीछे

ट्विटर पर 40 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने पर सलमान खान को उनके फैंस ने बधाई दी. फैंस ने ट्वीट करते हुए सलमान खान के प्रति अपना प्यार दिखाया. इसी के साथ सलमान खान बॉलीवुड में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

बॉलीवुड में अपने अंदाज, दोस्ती और स्टारडम के कारण मशहूर सलमान खान सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं. ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स का आंकड़ा अब 40 मिलियन पार हो चुका है. वे बॉलीवुड में दूसरी ऐसी हस्ती हैं जिनके फॉलोअर्स का आंकड़ा 40 मिलियन यानी 4 करोड़ के पार है.

बॉलीवुड में सलमान से आगे अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड हस्तियों के ट्विटर फॉलोअर्स की बात करें तो उनसे आगे सिर्फ अमिताभ बच्चन हैं. भाईजान के नाम से मशहूर सलमान ने शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख खान हालांकि ज्यादा पीछे नहीं हैं, उनके ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 39.9 मिलियन है. वहीं अमिताभ बच्चन के पास ट्विटर पर 41.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Advertisement

लॉकडाउन में अर्चना ने पति को काम पर लगाया, शेयर किया मजेदार वीडियो

मुंबई पुलिस ने शेयर किया फिल्म गलीबॉय से आलिया का एक सीन, लिखा-मिशन अबोर्ट

फैंस ने दी बधाई

ट्विटर पर 40 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने पर सलमान खान को उनके फैंस ने बधाई दी. फैंस ने ट्वीट करते हुए सलमान खान के प्रति अपना प्यार दिखाया.

सलमान के गाने को मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स

हाल में ही सलमान खान ने प्यार कोरोना नाम से गाना आउट किया. लॉकाडाउन के दौरान सलमान खान ने इस गाने को खुद लिखा, गाया और कंपोज किया है. इसके जरिए वे मुश्किल वक्त में अपने चाहने वालों के एक मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं. उनके गाने को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है.

बता दें कि सलमान खान फिलहाल लॉकडाउन के कारण पनवेल में अपने फॉर्म हाउस में हैं. इससे पहले वो अपनी फिल्म राधे की शूटिंग गोवा में कर रहे थे, जो कि फिलहाल लॉकडाउन के कारण टाल दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement