सेक्रेड गेम्स के बाद लोग मुझे यादव साहब पुकारने लगे हैं: अमृता सुभाष

40 साल की अमृता का मानना है कि अच्छे कंटेंट की किसी से तुलना नहीं की जा सकती है और वे इसे लेकर बिल्कुल कंप्रोमाइज़ नहीं कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि मैंने कई प्रोजेक्ट खराब कंटेंट होने के चलते छोड़े हैं.

Advertisement
अमृता सुभाष सोर्स इंस्टाग्राम अमृता सुभाष सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

सेक्रेड गेम्स में केडी यादव का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने वाली अमृता सुभाष अपनी हालिया सफलता से काफी खुश हैं. उनके रोल की सैफ अली खान ने भी तारीफ की है और अमृता ने ये भी कहा कि वे अच्छे कंटेंट के लिए कई सारे प्रोजेक्ट्स को मना भी कर चुकी हैं.

अमृता सुभाष ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि इस सीरीज को लेकर लोगों का रिएक्शन काफी पॉजिटिव रहा है. लोग अब मुझे यादव साब पुकारने लगे हैं. इस केरेक्टर को जिस तरह से लिखा गया है, उसी के चलते ये लोगों के जहन में बना हुआ है. आप अच्छे एक्टर हो सकते हैं लेकिन अगर कंटेंट अच्छा नहीं है, तो आप कुछ नहीं कर सकते हैं.

Advertisement

40 साल की अमृता का मानना है कि अच्छे कंटेंट की किसी से तुलना नहीं की जा सकती है और वे इसे लेकर बिल्कुल कंप्रोमाइज़ नहीं कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि मैंने कई प्रोजेक्ट खराब कंटेंट होने के चलते छोड़े हैं.

सेक्रेड गेम्स में अमृता ने के डी यादव का रोल निभाया है. वे एक रॉ एजेंट का किरदार निभा रही हैं जो केन्या में गणेश गायतोंडे का इस्तेमाल कर एक आतंकवादी को पकड़ना चाहती हैं. हालांकि उसे निराशा हाथ लगती है और गायतोंडे से धोखे के बाद उसे कई साल एक कमजोर और हताश महिला के तौर पर समय गुजारना पड़ता है.  

गौरतलब है कि अमृता, नवाजुद्दीन और अनुराग के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं. इससे पहले तीनों रमन राघव 2.0 में काम कर चुके हैं लेकिन वे पहली बार नीरज घैवान के साथ काम कर ही थीं और ये उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण भी था. उन्होंने कहा कि नीरज के साथ काम करना ज्यादा चैलेंजिग था क्योंकि इस हिस्से में मैं उम्रदराज महिला का रोल निभा रही हूं. ये मेरे लिए अलग और मुश्किल जोन था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement