सांड की आंख: भूमि पेडनेकर-तापसी पन्नू की एक्टिंग की तारीफ, यूजर ने कहा- दुनिया की बेस्ट फिल्म

सेलेब्स से लेकर फैंस तक तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख के दीवाने हो गए हैं. ट्विटर पर तापसी और भूमि की एक्टिंग की तारीफ हो रही है.

Advertisement
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म सांड की आंख सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म उत्तर प्रदेश के बागपत की शूटर दादियों चंद्रो और प्रकाशी तोमर की जिंदगी और बड़ी उम्र की बेमिसाल शूटर बनने की कहानी है. सांड की आंख का क्लैश अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 और राजकुमार राव की मेड इन चाइना से है.

Advertisement

सांड की आंख अपने ट्रेलर के आने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. तापसी और भूमि के लुक्स और छोटी उम्र में उनके 60 साल की औरतों का किरदार निभाने की चर्चा हर तरफ हुई और इसपर काफी विवाद भी हुआ. लेकिन अब जब ये फिल्म रिलीज हो गई है, तो लोग इससे बेहद इम्प्रेस लग रहे हैं.

बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की इस फिल्म के दीवाने हो गए हैं. ट्विटर पर तापसी और भूमि की एक्टिंग की खूब तारीफ भी हो रही है. इसके साथ ही फिल्म की कहानी, डायरेक्शन और सपोर्टिंग एक्टर्स की भी सराहना हो रही है. देखिए लोगों ने फिल्म सांड की आंख के बारे में क्या कहा-

She has done it again with #SaandKiAankh

Great going @bhumipednekar

Advertisement
— Ajay Sinha (@AjaySinha1212) October 20, 2019

बता दें कि फिल्म सांड की आंख में तापसी और भूमि के अलावा विनीत कुमार सिंह और प्रकाश झा ने काम किया है. इसे डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी ने बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement