महाभारत की द्रौपदी को सेट पर क्या कहते थे स्टार्स, एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने बताया

रुपा गांगुली ने महाभारत के सेट से और किस्से शेयर करते हुए कहा कि महाभारत के सेट पर वे हेयर सेट करने में काफी टाइम लेती थीं. तब उनके बाल काफी लंबे हुआ करते थे.

Advertisement
रूपा गांगुली फोटो रूपा गांगुली फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

बीआर चोपड़ा की महाभारत में द्रौपदी का रोल रूपा गांगुली ने प्ले किया था. यूं तो उन्होंने अपने करियर में कई किरदार निभाए, लेकिन उन्हें पहचान द्रौपदी के रोल ने दिलाई. एक समय ऐसा था जब रूपा को उस दौर में सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता था. मगर एक सच्चाई ये भी है कि उनका मजाक भी उड़ाया जाता था. रूपा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलासा किया.

Advertisement

आजकर नारीवाद की सक्रियता की वजह से कई सारी चीजें समाज में सुधर रही हैं मगर एक समय ऐसा था कि दूसरा कोई ऑप्शन होता ही नहीं था. विभिन्न प्रकार से नारियों को सभ्य समाज की बुनियाद के तले शोषित होना पड़ा है. मगर बॉडीशेमिंग ऐसी चीज है तो किसी की भी की जा सकती है और इसे भी हर किसी के लिए बरदाश्त करना मुश्किल नहीं होता होगा. कई लोग इसे अलग-अलग तरह से लेते हैं. एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने इसे सकारात्मक दृष्टिकोण में लिया. रूपा गांगुली ने बताया कि उन्हें महाभारत के सेट पर रवि चोपड़ा समेत सभी मोटी कहते थे. बकौल रूपा- वे कहते थे ''मोटी-मोटी ए मोटी इधर आ''. उनके ऐसा कहने की वजह से मैंने अपनी डाइट को मेंटेन करना शुरू कर दिया. मगर इसका भी कोई खास फायदा नहीं हुआ था.

Advertisement

डाइटिंग करती थीं रूपा

रूपा ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा- मैंने निश्चित किया कि  मैं सूप पीऊंगी और खाने पर ध्यान दूंगी. मुझे सेट पर सूप दिया जाता था. लेकिन खाना बेहद टेस्टी हुआ करता था कि मैं अपना सूप और डाइट फूड खाने के बाद वो खाना भी खाती थी जो सभी के लिए बनता था. रूपा गांगुली ने कहा कि मैं दो बार लंच करती थी. इसलिए मेरा वजन और ज्यादा बढ़ने लग गया था.

इसके अलावा रुपा गांगुली ने महाभारत के सेट से और किस्से शेयर करते हुए कहा- महाभारत के सेट पर मैं हेयर सेट करने में काफी टाइम लेती थीं. तब मेरे बाल काफी लंबे थे. जब मुझे रोल के लिए अपने बाल खुले रखने होते थे तो काफी टाइम लगता था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement