एक्टर रोनित रॉय से खास मुलाकात, बताया कैसा होगा 'कहने को हमसफर है' का सीजन 3

एकता कपूर की पॉपुलर वेब सीरीज कहने को हम सफर है का तीसरा सीजन 6 जून से स्ट्रीम होगा. तीसरे सीजन में भी मुख्य किरदारों में रोनत रॉय, मोना सिंह और गुरदीप कोहली नजर आएंगे. वेब सीरीज को लेकर रोनित रॉय ने हमसे खास बातचीत की.

Advertisement
रोनित रॉय रोनित रॉय

अनुराग गुप्ता

  • मुंबई,
  • 04 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

वेब सीरीज कहने को हम सफर है के अब तक 2 सक्सेसफुल सीजन के बाद अब 6 जून से इसका तीसरा सीजन देखने को मिलेग. पिछले सीजन की तरह तीसरे सीजन में भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे रोनत रॉय , मोना सिंह और गुरदीप कोहली. आज तक से खास बात चीत में रोनित रॉय ने सीजन 3 के बारे में कई खुलासे किए.

Advertisement

1. एक सक्सेसफुल सीरीज का हिस्सा बनकर अब जर्नी सीजन 3 तक पहुंच गई है. क्या कहना चाहेंगे रोहित मेहरा अब क्या करेंगे सीजन 3 में ?

बहुत ही अच्छा लगता है जब आपका काम पसंद किया जाता है. सीजन 1 और सीजन 2 में जो प्यार मिला दर्शकों का उसका आभारी हूं और ये कहना चाहता हूं कि दोनों सीजन में जो एक्साइटमेंट थी उससे कहीं ज्यादा आपको सीजन 3 में देखने को मिलने वाली है. ये सीजन तो लोग जरूर देखें.

सुष्मिता की बेटी ने सुनाया 'हैरी पॉटर' का डायलॉग, एक्ट्रेस ने लिखा- मैजिकल

2. रिश्तों की उलझन इस सीरीज में बहुत अच्छी तरह से परोसी गई है. दोनों सीजन में हमें ये देखने को मिला. तो इस बार क्या होगा रोहित मेहरा का चेहरा ?

पिछले सीजन में रोहित मेहरा से एक बहुत बड़ी गलती होते होते रह गई थी. बस ये समझिए उसकी शुरुआत हो गई थी. लेकिन गलती पूरी तरह से हुई नहीं. मेरा ऐसा मानना है कि और दर्शकों से मेरा से सवाल भी है कि क्या मेरे किरदार रोहित की एक छोटी सी गलती की उसे इतनी बड़ी सजा मिलनी चाहिए या नहीं मिलनी चाहिए ?

Advertisement

जो पार्टनर होते हैं हमारे चाहे वो मेल साथी हो या फीमेल साथी हो , हमारी मैरिड लाइफ में हो या और किसी रिलेशन में भी हमारे पार्टनर कई बार आपका साथ देते हैं जब आप मुश्किल में होते हैं आपको उस मुश्किल से निकलकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. लेकिन कई पार्टनर ऐसे भी होते हैं जो मन से आपके बाहर नहीं निकल पाते हैं. सीरीज में मेरी सिचुएशन भी कुछ ऐसी ही है.

3. इस लॉकडाउन में जो भी वेब सीरीज आ रही है उन्हें बड़ा फायदा मिल रहा है और आपकी तो वेब सीरीज पहले से ही हिट है. क्या आपको लगता है कि इस वक़्त आपको फैंस का ज्यादा माइलेज मिलेगा ?

जी हां, आपने सही कहा हमारी सीरीज के अब तक के दोनों पार्ट हिट रहे और हमारा फैन बेस पहले से ही बना हुआ है. ट्रेलर के बाद ये शो चर्चा में भी आया और लॉकडाउन भी चल रहा है तो लोगों के पास समय भी है. मुझे उम्मीद है कि इस वक़्त ज्यादा लोग जुड़ेंगे शो के साथ. अंत में क्या होगा क्रिटिसिजम मिलेगी या तारीफ मिलेगी ये तो बाद में ही पता चलेगा. पर मुझे ऐसा लगता है शो बहुत अच्छा है. मैंने सोशल मीडिया पर फैंस से दरख्वास्त की है जिन्होंने सीजन 1 या सीजन 2 नहीं देखा है वो सीजन 3 देखने से पहले दोनों सीजन जरूर देख लें. तभी वो कहानी से कनेक्ट कर पाएंगे और सीजन 3 का मजा ले पाएंगे. क्योंकि सारी स्टोरी जानना जरूरी है.

Advertisement

जब करीना कपूर ने बिपाशा को कहा काली बिल्ली, जानें क्या था पूरा मामला

4. इस बार कहानी में क्या फ्रेस देखने को मिलेगा, रिश्तों की कशमकश के अलावा?

देखिए ये कहानी का तीसरा पार्ट है. मैं फिर कहूंगा कहानी को पूरी तरह से समझने के लिए आपको पहले के दोनों पार्ट देखने होंगे तभी जाकर इस कहानी में आपको पहले के दो सीजन से ज्यादा बल्कि मैं ये कहना चाहूंगा बहुत मजा आने वाला है. इससे ज्यादा नहीं बताऊंगा नहीं तो कहानी का मजा खत्म हो जायेगा. मैं दर्शकों की उत्सुकता को बनाये रखना चाहता हूं. वो सीरीज देखें और खुद अनुभव करें.

5. क्या आपने इस लॉकडाउन में भी इस वेब सीरीज के पार्ट 3 का कोई भी पैच वर्क शूट किया ?

देखिये मेरा ख्याल है सबका काम पहले ही ख़त्म हो गया था. मोना जी का काम तो बहुत पहले ही खत्म हो गया था, फिर मेजर फैमेली के साथ जो चंक्स थे वो भी दिसंबर और जनवरी के टाइम हो गए थे. लेकिन शो में एक नया कैरेक्टर है अमायरा जिसका किरदार निभा रही हैं अदिति वासुदेव. उनके साथ मेरा कुछ शूट बाकी रह गया था. जिसे हमने बाद में करीब थर्ड वीक फरवरी में खत्म कर लिया था और बाकी सारा डबिंग का काम हर किसी ने अपने घरों से किया. रही बात शो के प्रमोशन की वो भी हमने सेल्फ शूट करके ही किया.

Advertisement

6. अब शूटिंग शुरू होने जा रही है फिर से कलाकारों को अब काम मिलेगा. आपको लगता है कि फिल्म जगत में सब फिर से सामान्य हो जाएगा?

देखिये जितना मुझे पता है कि बहुत सारी गाइडलाइन्स के साथ हमें अब काम करना होगा. प्रोड्यूसर्स हो या डायरेक्टर्स सबको सुरक्षा के सारे बंदोबस्त लोकेशन पर रखने होंगे. भीड़ को अवॉयड करने के लिए हमारे पास तकनीक भी है , तकनीक का सहारा लेकर शूट किया जा सकता है और सेफ्टी का पालन भी किया जा सकता है. इसमें मुझे नहीं लगता ज्यादा दिक्कत आने वाली है. क्योंकि अब हम भी हालातों से अच्छी तरह से परिचित हैं और हर कोई घर से निकल कर वापस काम करना चाहता है. एक कलाकार होने के नाते मैं भी यही चाहूंगा कि शूटिंग चलती रहे लोगों को काम मिलता रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement