एक्टर ऋत्विक अरोड़ा टीवी शो ये रिश्ते हैं प्यार के से बाहर हो गए हैं. उनके और शो के प्रोड्यूसर राजन शाही के बीच मतभेद की वजह से एक्टर को बाहर का रास्ता देखना पड़ा. अब शो के लिए नए एक्टर्स की तलाश की जा रही हैं. जानते हैं आखिरी क्या है ये पूरा माजरा.
एक्टर ऋत्विक की प्रोड्यूसर राजन शाही से ठनी
खबरें हैं कि ऋत्विक ने प्रोड्यूसर राजन शाही को शूट पर लौटने को लेकर काफी परेशान किया. लॉकडाउन के बाद शो नए ट्रैक के साथ शुरू हुआ. तभी से ऋत्विक शो से मिसिंग चल रहे हैं. ऋत्विक अभी दिल्ली में हैं. शूट पर ना आने की वजह से वे कोरोना वायरस को बताते हैं. जबकि राजन शाही और उनकी टीम का आरोप है कि उन्हें ऋत्विक और उनके पिता पेमेंट और अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से काफी तंग कर चुके हैं. ऋत्विक और राजन शाही के बीत रिश्ते बेहद खराब हो चुके हैं.
शकुंतला देवी: डायरेक्टर अनु मेनन ने बताया कैसा रहा विद्या बालन संग काम करना?
अब राजन शाही और उनकी टीम ने ऋत्विक को रिप्लेस करने के लिए तीन एक्टर्स के नाम पर चर्चा की है. पहला नाम है किंशुक महाजन का जो उनके प्रोडक्शन हाउस में बिदाई, चांग छुपा बादल में काम कर चुके हैं. दूसरा नाम रोहित सुचांती का है. वे साथिया, रिश्ता लिखेंगे हम नया और दिल ये जिद्दी हैं जैसे शोज में काम कर चुके हैं. इस फेहरिस्त में तीसरे एक्टर का नाम है रोहित पुरोहित, जो कि पिछली बार शो पोरस में एलेक्सजेंडर के रोल में दिखे थे. इस तीनों एक्टर्स में से रेस में सबसे आगे किंशुक महाजन का नाम चल रहा है. देखना होगा कि कौन सा एक्टर इस रेस में बाजी मारता है और हिट शो ये रिश्ते हैं प्यार के का हिस्सा बनता है. शो में दर्शकों को अब कुणाल के रोल में नया एक्टर देखने को मिलेगा.
अनुष्का के नाइट सूट को करीना ने किया कॉपी? जानें कितनी है इसकी कीमत
बता दें, ऋत्विक ने शो मेरी आशिकी तुमसे ही से डेब्यू किया था. इसमें वे जन्नत जुबैर संग नजर आए थे. इस शो ने एक्टर को पॉपुलैरिटी दिलाई थी. इसके बाद वे ये रिश्ते हैं प्यार के का हिस्सा बनें. कुणाल के रोल में भी उन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला.
aajtak.in