सूरत की एक इमारत में हुए अग्निकांड में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. पिछले हफ्ते हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद देश के अलग अलग शहरों में सुरक्षा इंतजाम को लेकर लापरवाही बरते जाने की बातें सामने आ रही हैं. अब बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी एक वीडियो साझा कर हैदराबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.
रितेश ने ट्विटर पर दो वीडियो शेयर किए हैं. पहला वीडियो हैदराबाद एयरपोर्ट के लाउंज का है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एयरपोर्ट लाउंज का एग्जिट गेट पूरी तरह से जंजीर से बंद किया हुआ है. अंदर और बाहर जाने का इकलौता रास्ता लिफ्ट है जो बिजली कटौती के कारण पहले से ही बंद है. रितेश ने इसे लेकर लिखा, "अचानक से आग लगने पर एक शोकपूर्ण घटना के होने का इंतजार है."
रितेश ने एक दूसरा वीडियो भी साझा किया है. इसमें एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी पैसेंजर्स की बात पर ध्यान नहीं देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाइट ना छूटे इस वजह से यात्रियों के बार बार कहने पर भी सुरक्षाकर्मियों ने इमरजेंसी एग्जिट गेट को खोलने से मना कर दिया. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने रितेश के ट्वीट पर जवाब दिया है.
जवाब में लिखा, "हाय रितेश, आपके बहुमूल्य ऑब्जर्वेशन के लिए धन्यवाद. अब मौजूदा इमरजेंसी गेट पर एक मैनुअल लॉक है. चाबी कांच के दरवाजे के पास ही एक बॉक्स में रखी गई है जिससे आपात स्थिति में बाहर निकला जा सकता है."
aajtak.in / aajtak.in