ऋषि कपूर को बॉलीवुड के 'खान' का सलाम, सलमान बोले- कहा-सुना माफ, चिंटू सर

ऋषि कपूर के निधन पर बॉलीवुड में गहरा शोक है. गुरुवार को सलमान खान, आमिर खान समेत कई बड़े स्टार्स ने ऋषि कपूर को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
एक फिल्म के सीन में ऋषि कपूर एक फिल्म के सीन में ऋषि कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

बॉलीवुड के सबसे जिंदादिल कलाकारों में से एक ऋषि कपूर ने गुरुवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. पिछले दो साल से वह कैंसर से पीड़ित थे और मुंबई के अस्पताल में गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने भी ऋषि कपूर को अपने अंदाज में अलविदा कहा.

सलमान खान ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अलविदा चिंटू सर... कहा सुना माफ. परिवार को इस दुख को सहने के लिए शक्ति मिले.

Advertisement

सलमान खान के अलावा बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने भी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी. आमिर खान ने लिखा कि आज हमने एक महान को गंवा दिया. एक शानदार अभिनेता, बेहतरीन इंसान और सिनेमा के सच्चे सपूत आज हमारे बीच नहीं रहे.

बता दें कि बुधवार को जब इरफान खान का निधन हुआ था, तब भी बॉलीवुड पूरी तरह से सदमे में थे. बॉलीवुड की खान तिकड़ी यानी शाहरुख, सलमान और आमिर ने भी इरफान का भावुक कर देने वाली श्रद्धांजलि दी.

नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन

अब आज जब 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए, तब ऋषि कपूर जैसे दिग्गज अभिनेता का चला जाना एक गहरा शोक लाया है. बॉलीवुड में हर किसी की आंखें नम हैं और ऋषि कपूर को विदाई दे रहा है.

Advertisement

कोरोना वायरस की वजह से देश में इस वक्त लॉकडाउन लगा है और यही वजह है कि अंतिम संस्कार में भीड़ नहीं जुट पाएगी. परिवार की ओर से भी फैंस से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें.

गुरुवार को कपूर खानदान के सदस्य और बॉलीवुड के कुछ सदस्य अस्पताल में ऋषि कपूर को अंतिम नमन करने पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement