बॉलीवुड के सबसे जिंदादिल कलाकारों में से एक ऋषि कपूर ने गुरुवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. पिछले दो साल से वह कैंसर से पीड़ित थे और मुंबई के अस्पताल में गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने भी ऋषि कपूर को अपने अंदाज में अलविदा कहा.
सलमान खान ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अलविदा चिंटू सर... कहा सुना माफ. परिवार को इस दुख को सहने के लिए शक्ति मिले.
सलमान खान के अलावा बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने भी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी. आमिर खान ने लिखा कि आज हमने एक महान को गंवा दिया. एक शानदार अभिनेता, बेहतरीन इंसान और सिनेमा के सच्चे सपूत आज हमारे बीच नहीं रहे.
बता दें कि बुधवार को जब इरफान खान का निधन हुआ था, तब भी बॉलीवुड पूरी तरह से सदमे में थे. बॉलीवुड की खान तिकड़ी यानी शाहरुख, सलमान और आमिर ने भी इरफान का भावुक कर देने वाली श्रद्धांजलि दी.
नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन
अब आज जब 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए, तब ऋषि कपूर जैसे दिग्गज अभिनेता का चला जाना एक गहरा शोक लाया है. बॉलीवुड में हर किसी की आंखें नम हैं और ऋषि कपूर को विदाई दे रहा है.
कोरोना वायरस की वजह से देश में इस वक्त लॉकडाउन लगा है और यही वजह है कि अंतिम संस्कार में भीड़ नहीं जुट पाएगी. परिवार की ओर से भी फैंस से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें.
गुरुवार को कपूर खानदान के सदस्य और बॉलीवुड के कुछ सदस्य अस्पताल में ऋषि कपूर को अंतिम नमन करने पहुंचे.
aajtak.in