कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकारों से लेकर स्टार्स तक लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने 20 सेकेंड्स तक हाथ धोने की तकनीक का वीडियो शूट किया था. दीपिका के बाद अनुष्का ने भी ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया था.
इसके अलावा ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे हाथ धोने की सही तकनीक बताती हुई नजर आईं. रिद्धिमा इंस्टाग्राम पर अक्सर योग से जुड़े वीडियोज शेयर करती हैं और उन्होंने इस बार ये सेफ हैंड चैलेंज अपनाया. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- 20 सेकेंड्स हाथ धोने का मतलब ये नहीं कि आप इस दौरान पानी को चलाते रहें. पानी बचाएं और अपने आप को भी कोरोना वायरस के खतरे से बचाएं.
WHO के डायरेक्टर ने की थी इस चैलेंज की शुरुआत
बता दें कि WHO के डायरेक्टर जनरल डाक्टर टेड्रोस एधानोम ने ट्विटर पर कई सेलेब्स को टैग किया है और उन्हें 'सेफ हैंड्स चैलेंज' को लेने की रिक्वेस्ट की है. टेड्रोस ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ग्लोबल स्टार्स सेफ हैंड्स चैलेंज को लेते हुए अपनी वीडियो को शेयर करें और अपने साथ ही तीन और लोगों को ये चैलेंज लेने के लिए कहें. हम सब मिलकर इस वायरस से निपट सकते हैं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते भारत के कई राज्यों में मॉल्स, सिनेमाघर, जिम और स्वीमिंग पूल्स बंद किए जा चुके हैं. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग को सस्पेंड कर दिया गया है वही 24 मार्च को रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी खिसक गई है और सभी तरह की फिल्मों की शूटिंग को अगले महीने तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.
aajtak.in