कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर पर कुछ ऐसा हुआ है कि लोग अपने ही घरों में कैद की तरह रहने को मजबूर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश भर में लॉकडाउन कर दिया है ताकि लोग घरों से बाहर ना निकलें और कोरोना वायरस के कहर से देशवासियों को बचाया जा सके. दुनिया भर में तेजी से फैल रहे इस वायरस के संक्रमण के बीच आम आदमी हो या सेलेब्रिटी, सभी अपने-अपने घरों के भीतर रह कर टाइम काट रहे हैं. एक्ट्रेस रेहा चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके बताने की कोशिश की है कि इस वक्त हालात कैसे हैं.
रेहा चक्रवर्ती द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में उनके कई सारे रोल्स नजर आ रहे हैं. किसी में वह घर के भीतर डांस कर रही हैं तो किसी में पजल गेम्स खेल रही हैं. वीडियो में रेहा किसी को भी घर के भीतर आने से रोकती हुईं और अंदर ही रहकर किताबें पढ़ती हुई नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में फिल्म बॉबी का वो गाना चल रहा है कि अंदर से कोई बाहर ना जा सके, बाहर से कोई अंदर ना आ सके. हालातों के हिसाब से रेहा का ये वीडियो बिलकुल फिट बैठता है.
रेहा चक्रवर्ती ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- घर के भीतर ही रहें और सुरक्षित रहें. कुछ भी करते हुए और सब कुछ करते हुए घर के भीतर वक्त काटें. बस घर के बाहर कदम नहीं रखें. यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में ढेरों बातें लिखी हैं. किसी ने पूछा है कि उन्होंने किस तरह ऐसे मल्टीपल इमेज वाला ये वीडियो बनाया तो किसी ने हालातों के हिसाब से इस वीडियो को बिलकुल ठीक बताया है.
मगरमच्छ का नाम सुन भागे रजनीकांत, फिर पार की गहरी झील
रजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स को सिखाई अपनी स्टाइल, स्वैग में पहना चश्मा
मनोरंजन इंडस्ट्री धड़ामकोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की कोशिशों में फिल्मों की रिलीज रोक दी गई है और टीवी शोज की शूटिंग भी बंद है. ऐसे में दर्शकों के पास मनोरंजन के लिए OTT प्लेटफॉर्म और पुरानी फिल्मों को देखने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है. कुछ लोग घरों में क्रिएटिव चीजें करके भी अपना वक्त बिता रहे हैं.
aajtak.in