केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अर्थव्यस्था की खराब हालत पर फिल्मों की कमाई का उदाहरण दिया था. रविशंकर प्रसाद से जब अर्थव्यवस्था के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि मैं अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री था. इसलिए मेरा फिल्मों से थोड़ा ज्यादा लगाव है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा, 2 अक्टूबर को तीन फिल्में रिलीज हुई थीं. उन्होंने 120 करोड़ का बिजनेस किया है. अब देश में इकोनॉमी धीमी है तभी तो इतना बिजनेस आ रहा है. रविशंकर प्रसाद के इस बयान की कांग्रेस, सीपीएम ने निंदा की थी. अब फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने भी रविशंकर के बयान पर तंज कसा है. प्रकाश राज ने ट्वीट किया, अगर तीन फिल्मों की 120 करोड़ की कमाई से स्वस्थ इकोनॉमी का पता चलता है. क्या अब आप लीड रोल में अपने लीडर के साथ फिल्में बनाना शुरू करेंगे?
रविशंकर प्रसाद ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि मेरा बयान तथ्यात्मक रूप से सही है, मैंने ये बयान दिया था, क्योंकि मैं मुंबई में था, मुझे अपने फिल्म इंडस्ट्री पर गर्व है जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता है और ये लोग टैक्स के रूप में देश के विकास में योगदान देते हैं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा था, "मेरे बातचीत का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है, फिर भी मुझे जानकर अफसोस हो रहा है कि मेरे बयान के एक हिस्से को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया, एक संवेदनशील व्यक्ति होने के नाते मैं अपने बयान को वापस लेता हूं."
प्रकाश राज इससे पहले भी कई बार केंद्र सरकार पर कई बार जुबानी हमला कर चुके हैं. लोकसभा चुनाव में प्रकाश राज को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करते हुए देखा गया था. इस दौरान उन्होंने कहा था, मैं पीएम मोदी के खिलाफ नहीं हूं, मैं उनके मुद्दों के खिलाफ हूं.
aajtak.in