1983 में कैसा था क्रिकेट टीम का माइंडसेट, ये भी समझ रहे हैं रणवीर

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय की सक्सेस के बाद रणवीर सिंह 83 फिल्म के लिए तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर, कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
रणवीर सिंह रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय की सक्सेस के बाद रणवीर सिंह 83 फिल्म के लिए तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. कपिल देव की बॉडी लैंग्वेज और टूर्नामेंट के दौरान टीम की भावनाएं समझने के लिए रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू से ट्रेनिंग ले रहे हैं. भारत के पहले वर्ल्ड कप जीतने के दौरान संधू ने कपिल देव की कप्तानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने क्रिकेट के प्रैक्टिस सेशन को लेकर कई बाते बताई. उन्होंने कहा- ''संधू सर का प्रमाण मेरे लिए जरूरी हैं. वह मेरे प्रोग्रेस रेट से बहुत खुश हैं. मेरी डाइट, ट्रेनिंग और फिजिकल कंडीशन के हिसाब से हैं. मैं एथेलेटिक लाइफ स्टाइल को पूरी तरह से एंजॉय कर रहा हूं''  सूत्रों की मानें तो रणवीर अपने किरदार में फिट होने के लिए हर ऑल्टरनेट डेज पर संधू के अंडर में प्रैक्टिस कर रहे हैं. प्रैक्टिस सेशन के बाद दोनों 1983 के टूर्नामेंट के दौरान टीम का माइंडसेट और कपिल देव की कप्तानी पर चर्चा करते हैं.

83 में रणवीर सिंह के अलावा ताहिर राज भसिन सुनील गावस्कर का रोल प्ले करेंगे. इसी तरह साकिब सलीम मोहिंदर अमरनाथ का, एमी वर्क बलविंदर सिंह संधू का, साहिल खट्टर सैयद किरमानी का, चिराग पाटिल संदीप पाटिल का, हार्डी संधू मदनलाल का किरदार निभाएंगे. कबीर खान फिल्म का निर्देशन करेंगे. इससे पहले कबीर ने काबुल एक्सप्रेस, फैंटम, एक था टाइगर और ट्यूबलाइट जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था. 

Advertisement

83 फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी. रणवीर सिंह गली बॉय में नजर आए थे. इसमें उन्होंने एक स्ट्रीट रैपर की भूमिका निभाई थी. फिल्म में रणवीर के अपोजिट आलिया भट्ट थी. सिद्धांत चतुर्वेदी ने अहम रोल प्ले किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement