खलीबली गाने पर चंकी पांडे के भांजे का डांस, VIDEO वायरल

रणवीर सिंह के खलीबली सॉन्ग पर एक्टर चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे के डांस मूव्स के वीडियोज वायरल.

Advertisement
रणवीर सिंह और अहान पांडे रणवीर सिंह और अहान पांडे

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

रणवीर सिंह ने पद्मावत में अपनी अदायगी से ये साबि‍त कर दिया है कि अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को उनसे बेहतर कोई और अदा नहीं कर सकता था. फिल्म में अपने इस किरदार से फैन वर्ल्ड के दायरे को दिन बर दिन बढ़ाने वाले इस स्टार के फैन क्लब में एक और खास फैन जुड़ गया है. इनकी तारीफ है मशहूर एक्टर चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे, जो इनदिनों रणवीर के खलीबली गाने पर उन्हीं के अंदाज में झूमते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

अहान पांड एक पार्टी में खलीबली गाने पर जमकर थि‍रक रहे हैं और वो भी रणवीर के स्टाइल में. खलीबली गाने पर अहान के मूव्स और एक्सप्रेशन देखकर ये कहा जा स‍कता है कि वह बॉलीवुड में एंट्री करने की पूरी तैयारी में हैं. इंडस्ट्री मे एंट्री करने से पहले ही रणवीर का ये यंग फैन सोशल मीडिया पर हिट है.

18 साल का ये स्टार कि‍ड की शक्ल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से बेहद मिलती है. अहान कई शॉर्ट फिल्म में भी काम कर चुके हैं. इंस्टाग्राम पर कई फनी वीडियोज पोस्ट करने वाला अहान फैशन डि‍जाइन नंदिता मेहतानी के फैशन शो में रनवे डेब्यू भी कर चुके हैं. अहान की तस्वीरों और पोस्ट्स पर यूजर्स के कमेंट्स और लाइक्स को देखकर लगता है कि अहान ने बॉलीवुड में एंट्री के लिए अपना पहला कदम रख दि‍या है. सोशल मीडिया पर अहान की तस्वीरों और उनकी फैन फोलोविंग देखने के बाद इस यंग फिल्मी फैन के जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने की उम्मीद लगाई जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement