कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अपनी फिल्म सुपर 30 के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में ऋतिक ने कंगना का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधा. जिस पर कंगना की बहन रंगोली चंदेल भड़क गई हैं.
रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर लिखा, "ये देखो अंकल जी फिर से शुरू हो गए. अरे चल भाई आगे बढ़. थोड़े-थोड़े दिनों बाद बेइज्जती के डोज की लत लग गई है शायद. तेरे लिए मेरे पास कोई डोज नहीं है. चल फूट यहां से.😁😁😁''
क्या कहा था ऋतिक ने?
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जब ऋतिक से पूछा गया कि एक्ट्रेस कंगना रनौत आप पर और अब कुछ और फिल्म स्टार्स पर लगातार टिप्पणी कर रही हैं. आप कभी जवाब नहीं देते हैं. खुद को कमेंट करने से कैसे रोकते हैं?
इस पर ऋतिक ने कहा, ''मुझे अब ये समझ आ गया है कि बुली करने वालों के सामने पेशेंस से काम लेना जरूरी है. ये हमारे समाज पर निर्भर करता है कि वो इसे किस तरह देखता है. मैं समझता हूं कि अगर में कानूनी रूप से जवाब दूंगा तो आक्रामक कहा जाऊंगा और अगर मैं पीछे हट जाता हूं तो मुझे कमजोर दिल का कहा जाता है. मैंने सीखा है कि इससे प्रभावित नहीं होना चाहिए.''
"सच कहूं तो मुझे उन लोगों से भी चिढ़ है जो उसके इस व्हवहार को सपोर्ट करते हैं, वो भी बिना सच जाने. उन्हें ये भी नहीं पता कि उनकी वजह से ये सर्कस 6 साल तक चलता रहा.''
कंगना के साथ आपके कानूनी मामला फिलहाल कहां तक पहुंचा है? ऋतिक ने कहा- 'उस महिला के साथ सीधे तौर पर मेरा कोई भी लीगल केस नहीं है.'
aajtak.in