जेम्स बॉन्ड सीरीज की पिछली फिल्म Spectre साल 2015 में रिलीज हुई थी. इसके बाद से कई खबरें आईं कि जेम्स बॉन्ड की भूमिका में नजर आने वाले डेनियल क्रेग सीरीज से बाहर होने वाले हैं. डेनियल ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और उन्होंने बॉन्ड 25 में काम करने के लिए हामी भरी दी है. फिल्म के साल 2020 में रिलीज होने की खबरें हैं. इस फिल्म के जरिए डेनियल क्रेग पांचवी बार जेम्स बॉन्ड का रोल प्ले करते नजर आएंगे. मगर ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कास्ट के फाइनलाइज हो जाने के बाद तक भी इसकी स्क्रिप्ट और टाइटल का फैसला नहीं हो पाया है.
pagesix.com की रिपोर्ट्स के मुताबिक जेम्स बॉन्ड की 25वीं फिल्म को जमैका में लॉन्च किया जा चुका है. मगर फिल्म अभी अपनी स्क्रिप्ट और टाइटल को लेकर संघर्ष कर रही है. फिल्म की कास्ट में राल्फ फिनिस, नेओमी हैरिस, बेन विशाह और लिया सेडॉक्स को गुरुवार के दिन कास्ट में शामिल किया गया. डेनियल क्रेग जहां एक तरफ लीड रोल में नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ ऑस्कर विनर रामी मलेक फिल्म में विलेन के रूप में नजर आएंगे.
aajtak.in