80 के दशक का सबसे कामयाब टीवी शो रामायण एक बार फिर से वापसी कर चुका है. इसे दूरदर्शन पर सुबह 9 बजे और रात को 9 बजे प्रसारित किया जा रहा है. शो में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल पिछले दिनों जब द कपिल शर्मा शो में आए थे तो उन्होंने इस शो की शूटिंग के दौरान के तमाम किस्से साझा किए. अरुण गोविल ने बताया कि किस तरह रामायण करने के बाद उनके खुद के व्यक्तित्व पर भी काफी प्रभाव पड़ा था. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि किस तरह लोग उनमें ईश्वर की छवि देखने लगे थे.
अरुण गोविल ने एक किस्सा सुनाया जिसमें उन्होंने बताया कि उस दौर में भी फिल्मी पार्टियां हुआ करती थीं. अरुण ने कहा, "मैं एक पार्टी में गया तो वहां जया प्रदा और श्रीदेवी जी बैठी हुई थीं. जब मैं वहां पहुंचा तो वो हाथ जोड़कर खड़ी हो गईं. ये मेरी छवि बन गई थी." इसी शो में मौजूद दीपिका चिखलिया ने बताया कि किस तरह जब वो कहीं जाया करती थीं तो लोग आरती की थालियां लेकर आ जाते थे. सभी ने अपनी कास्टिंग के किस्से भी इस शो पर साझा किए.
2 बेटियों की मां हैं TV की सीता, जानें कैसी है 'राम' अरुण की फैमिली लाइफ
इतना बदल गई हैं रामायण की सीता, देखें सालों बाद उनका बदला हुआ लुक
4 बार हुआ था सीता के लिए दीपिका का टेस्ट
बता दें कि अरुण गोविल को जहां पहली बार में देखते ही रिजेक्ट कर दिया गया था वहीं दीपिका चिखलिया को सीता के किरदार के लिए 4-5 बार स्क्रीन टेस्ट देना पड़ा था. लक्ष्मण ने इस शो पर बताया कि किस तरह उन्हें ये किरदार किस्मत से मिला था. टीवी शो रामायण दूरदर्शन पर प्रसारित हुए उन गिने चुने धारावाहिकों में से है जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ टीआरपी दी. शो के रीटेलीकास्ट को लेकर अरुण भी काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि इस बार वह ये शो अपने पोते के साथ देखेंगे.
aajtak.in