रामानंद सागर की रामायण एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. रामायण का सुबह 9 और रात को 9 बजे दूरदर्शन पर प्रसारण हो रहा है. लेकिन आज के दिन यानी शुक्रवार को फैंस को रामायण के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल, शुक्रवार सुबह 9 बजे पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो मैसेज रिलीज किया जाएगा. जिसके कारण रामायण का समय बदला गया है.
डीडी नेशनल ने ट्वीट कर लिखा- दोस्तों, आज सुबह रामायण 9 बजे शुरू न होकर थोड़ी देर से शुरू होगी. रामायण पीएम नरेंद्र मोदी के वीडियो मैसेज के खत्म होने के तुरंत बाद ही शुरू हो जाएगी.
वो डांसर-डायरेक्टर जिसने सलमान के डूबते करियर को दिया था सहारा
पथराव वाले इलाके में फिर पहुंचे डॉक्टर्स, शबाना आजमी ने कहा रोल मॉडल्स
बता दें कि अरुण गोविल ने रामायण में राम का किरदार निभाया था और उनका काम काफी पसंद किया गया था. वहीं दीपिका चिखलिया सीता के रोल में थीं. रामायण जब दोबारा शुरू हुई तो अरुण गोविल ने अपने परिवार के साथ देखी. रामायण के टीवी पर कमबैक की खबरें आई थीं तो अरुण गोविल ने कहा भी था कि इस बार मैं ये शो अपने पोते के साथ देखूंगा.
रामायण को मिली हाईएस्ट रेटिंग
रामायण के री-टेलीकास्ट को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. पीआईबी के ट्वीट में लिखा है- बार्क के अनुसार, दूरदर्शन पर रामायण के री-टेलीकास्ट ने हिंदी GEC (जनरल एंटरटेनमेंट चैनल) शो कैटिगरी में 2015 के बाद से अभी तक की हाईएस्ट रेटिंग पाई है. रामायण एक बार फिर लोगों के दिलों में बस गई है.
aajtak.in