लॉकडाउन के बाद दूरदर्शन ने नेशनल टेलीविजन पर रामायण का प्रसारण शुरू किया था. दर्शकों ने पुरानी यादें ताजा करते हुए इस शो के खूब मजे लिए. इसके बाद उत्तर रामायण का प्रसारण शुरू हुआ और इसे भी खूब लोकप्रियता मिली. रामायण ने जब दोबारा छोटे पर्दे पर वापसी की तो इसके किरदारों से लेकर इसके कलाकार तक एक बार फिर से चर्चा में आ गए. रामायण की शूटिंग के दौरान के किस्से सोशल मीडिया पर आ गए और एक बार फिर से वही पुराना माहौल बनने लगा.
रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी इन दिनों ट्विटर पर रामायण की शूटिंग के दौरान के किस्से साझा कर रहे हैं. शुक्रवार को किए ट्वीट में उन्होंने बताया कि रामायण के चौथे एपिसोड की शूटिंग के दौरान क्या-क्या हुआ था. सुनील लहरी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बता रहे हैं कि जब हम हम जनक महाराज को नमन करके उनके आगे सिर झुकाते थे तो मेरा मुकुट बार-बार गिर जाता था.
फिल्म रॉकी के प्रीमियर पर संजय-सुनील दत्त ने क्यों खाली रखी थी एक सीट
ऋषि के जाने के बाद मां को संभाल रहे रिद्धिमा-रणबीर, बेटी ने लिखा ये मैसेज
पांचवे एपिसोड की शूटिंग में हुआ था हादसा
लहरी ने बताया कि चौथे एपिसोड की शूटिंग के दौरान जब उन्हें विश्वामित्र जी के पैर दबाने थे तो विश्वामित्र का किरदार निभाने वाले कलाकार को मजा आ रहा था और बहुत समय ले रहे थे. इस पर सुनील ने उनके पैर के तलवे में गुदगुदी करना शुरू कर दिया ताकि वो ज्यादा समय ने ले और शूट समय से पूरा हो सके. सुनील लहरी ने बताया कि वो पांचवे एपिसोड के बारे में भी बताएंगे क्योंकि पांचवे एपिसोड की शूटिंग के बाद उनके साथ एक बहुत बड़ा एक्सिडेंट होते होते बचा था.
aajtak.in