राम-रावण युद्ध में कहां से आए थे सैनिक? ऐसे की गई थी शूटिंग

रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके एक्टर सुनील लहरी रोज रामायण की शूटिंग से जुड़ा किस्सा सुनाते हैं. इस बार उन्होंने राम और रावण के महायुद्ध की शूटिंग के बारे में बताया.

Advertisement
रामायण में अरविन्द त्रिवेदी, अरुण गोविल, सुनील लहरी रामायण में अरविन्द त्रिवेदी, अरुण गोविल, सुनील लहरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

देशभर में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही रामानंद सागर का शो रामायण टीवी पर धूम मचाता आ रहा है. दूरदर्शन पर प्रसारित होने के बाद इस शो को अब स्टार प्लस पर दिखाया जा रहा है. एक बार फिर रामायण अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है, जन राम और रावण के बीच महायुद्ध हो रहा है.

रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके एक्टर सुनील लहरी रोज रामायण की शूटिंग से जुड़ा किस्सा सुनाते हैं. इस बार उन्होंने राम और रावण के महायुद्ध की शूटिंग के बारे में बताया. सुनील ने कहा, 'राम और रावण के पीछे बहुत बड़ी सेना लड़ रही है. लेकिन देखा जाए तो बहुत कम लोगों के साथ शूट किया गया था. क्योंकि इससे पहले वाले एपिसोड के समय बहुत सारे लोग आ गए थे लेकिन इस बार गांववाले नहीं आए. फिर दिमाग लगाया गया कि कैसे बहुत बड़ी सेना दिखाई जाए.

Advertisement

सुनील लहरी ने आगे बताया, 'इसके लिए 8-8 फीट के बड़े शीशे मंगवाए गए थे. उनको स्टूडियो के अन्दर चारों तरफ लगा दिया था और बस एक जगह खली छोड़ दी गई. इस खली जगह पर कैमरा इस तरह से लगाया गया कि वो शीशों में नजर ना आए. ऐसे करने से शीशों में कम लोग भी कई सारे दिखाई दे रहे थे. इसी की वजह से बड़ी सेना नजर आई.'

ऋचा चड्ढा ने किया अली फजल की मां को याद, निधन पर जताया दुख

अभय देओल का खुलासा, फिल्म हिट होने के बाद भी अवॉर्ड शो में दिखाया गया नीचा

दर्शकों से की गुजारिश

सुनील लहरी ने अपने नए वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत और चीन-भारत तनाव के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि रामायण के समय में भी युद्ध ठीक नहीं था और आज के समय में भी नहीं है. जितना हो से हमें इससे दूर रहना चाहिए. साथ ही सुनील ने लोगों ने चीन के सामान को बॉयकॉट करने की गुजारिश भी की.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement