राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल बोले- रामायण के बाद मेरा करियर खत्म हो गया

शो में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल कहते हैं कि रामायण में काम करने के बाद उनका करियर खत्म सा हो गया.

Advertisement
अरुण गोविल अरुण गोविल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

रामानंद सागर की रामायण को आए 30 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन आज भी शो के सारे करेक्टर लोगों के मन में ताजा है. हर किसी को राम के रूप में अरुण गोविल याद आते हैं तो वही सीता के रूप में दीपिका चिखलिया . अब जब देश कोरोना से जंग लड़ रहा है, ऐसे में 21 दिन के लॉकडाउन के बीच फिर दर्शकों के बीच रामायण को परोसा गया है. फिर सभी को उस महान गाथा को देखने और समझने का मौका दिया है.

Advertisement

रामयाण के बाद करियर ने नहीं भरी उड़ान- अरुण

लेकिन शो में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल कहते हैं कि रामायण में काम करने के बाद उनका करियर खत्म सा हो गया. वो कहते हैं- रामायण के बाद मैंने कई सीरियल में काम किया. लेकिन मेरी राम वाली छवि लोगों के मन पर ऐसी हावी थी, कि मैं उस करेक्टर से कभी बाहर ही नहीं आ पाया. मुझे रामायण से पहले तो फिल्मे मिलती थी लेकिन बाद में नहीं मिली.

रियल लाइफ में ऐसे दिखते हैं तारक मेहता के बापूजी, ऑनस्क्रीन बेटे से कम है उम्र

लॉकडाउन के बीच ट्विंकल को संग अस्पताल क्यों गए थे अक्षय, सामने आई वजह

दीपिका ने रामायण के बाद कई सीरियल

वही शो में सीता का का रोल प्ले करने वालीं दीपिका चिखलिया ने रामायण के बाद भी कई सीरियल और फिल्मों में काम किया. लेकिन उनका सीता का किरदार सभी के मन में बस गया. लेकिन दीपिका ने अपने आप को एक छवि में बांधकर नहीं रखा. उन्होंने हाल ही में फिल्म बाला में काम किया था. वो फिल्म में यामी गौतम की मां बनी थीं. दीपिका चिखलिया की माने तो जैसी रामायण रामानंद सागर ने बनाई थी, वैसी बाद में कभी नहीं बन पाई. उनके मुताबिक शो में सिर्फ भारी भरकम सेट से कुछ नहीं हो सकता. उनकी नजरों में वास्तविक रहना बहुत जरूरी होता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement