विभीषण का रोल कर फेमस हुआ था ये एक्टर, एक हादसे ने सब खत्म कर दिया

रामायण के री-टेलीकास्ट होने पर इस शो से जुड़े कलाकार ऐतिहासिक पलों को फिर से देख रहे हैं, वहीं मशहूर एक्टर मुकेश रावल इस वक्त के गवाह नहीं बन पाए. एक नजर डालते हैं मुकेश रावल के सफर पर...

Advertisement
मुकेश रावल मुकेश रावल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

1987 में लॉन्च हुआ दूरदर्शन का सुपरहिट शो रामायण आज भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस शो की सफलता का क्रेडिट इसकी उम्दा कास्टिंग को भी जाता है. छोटा हो या बड़ा किरदार, हर एक्टर ने अपना रोल बखूबी निभाया था. ऐसे ही एक कैरेक्टर था विभीषण का. जिसे जाने माने एक्टर मुकेश रावल ने निभाया था. रावण का भाई होने पर भी विभीषण ने अपने धर्म और सदाचारी आचरण से लोगों को बड़ी सीख दी.

Advertisement

रामानंद सागर की रामायण में मुकेश रावल विभीषण के रोल में सबसे सटीक थे. उनकी अदाकारी ने लोगों का दिल जीता. जहां रामायण के री-टेलीकास्ट होने पर इस शो से जुड़े कलाकार इन ऐतिहासिक पलों को फिर से देख रहे हैं, वहीं मुकेश रावल इस वक्त के गवाह नहीं बन पाए. वे सालों पहले अपने चाहने वालों को अलविदा कह गए. 15 नवंबर 2016 को हुए ट्रेन हादसे में उनकी जान चली गई थी. एक नजर डालते हैं मुकेश रावल के सफर पर...

हनुमान जयंती पर प्र‍ियंका गांधी को याद आईं अमिताभ बच्चन की मां, साझा की यादें

जानें, मुकेश रावल की जिंदगी से जुड़ी खास बातें

मुकेश रावल ने हिंदी और गुजराती इंडस्ट्री में काफी काम किया था. उनका जन्म 1951 को मुंबई में हुआ था. रामानंद सागर की रामायण में विभीषण का किरदार निभाकर वे रातो रात पॉपुलर हुए थे. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों जैसे जिद, लहू के दो रंग, सत्ता, औजार, मृत्युदाता, कसक में काम किया था. वे गुजराती सिनेमा में बड़ा नाम थे. उनकी आखिरी गुजराती फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी.

Advertisement

अरुण गोविल के सपोर्ट में आए 'राम भक्त', फर्जी ट्विटर यूजर की लगा दी क्लास

मुकेश के फैंस को तब झटका लगा जब एक दिन अचानक ट्रेन हादसे में उनके निधन की खबर आई. मुंबई स्थित कांदिवली रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर पुलिस को उनका शव मिला था. ऐसी भी खबरें आई थीं कि उन्होंने सुसाइड किया था. हालांकि मुकेश की फैमिली ने इससे साफ इंकार किया था. रिपोर्ट्स थीं कि जल्दबाजी में रेलवे ट्रैक पार करते हुए मुकेश ट्रेन की चपेट में आ गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement