लॉकडाउन की वजह से कई सारे सीरियल्स का री टेलिकास्ट किया जा रहा है. इसमें शक्तिमान, महाभारत और रामायण जैसे सीरियल्स प्रमुख हैं. मगर रामायण और महाभारत जितना ही उस दौरान एक और सीरियल पॉपुलर हुआ था. वो था श्रीकृष्णा. छोटे पर्दे पर शायद इससे पहले कृष्ण पर कोई भी सीरियल नहीं आया था. इस सीरियल का निर्देशन रामानंद सागर ने किया था. सीरियल काफी पॉपुलर हुआ था और भगवान कृष्ण के रोल में सर्वदमन डी बनर्जी का चेहरा लोगों के दिलों में बस गया था.
सर्वदमन बनर्जी को इस रोल के लिए रामानंद सागर ने सेलेक्ट किया था. मगर शुरुआत में सर्वदमन खुद ये रोल करने को लेकर तय नहीं कर पा रहे थे कि रोल करें या नहीं. इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. उनका मानना था कि उनके अंदर शिवा है श्रीकृष्ण नहीं. उन्होंने रामानंद सागर से इस रोल के बारे में फाइनल डिसीजन लेने से पहले 10 दिन का समय मांगा.
Bhojpuri Song: साड़ी पहनकर खेसारी लाल यादव ने किया डांस, देखती रह गईं अक्षरा सिंह, Video हुआ Viral
ऐसे बिहू सेलिब्रेट कर रहे मिलिंद सोमन, पत्नी संग की 'एग फाइट'
इस दौरान सर्वदमन ने भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना की वे उन्हें दर्शन दें. यदि वे साथ में हैं तो मुझे इसका आभास कराएं वरना मैं श्री कृष्ण का रोल नहीं कर सकता. सर्वदमन बताते हैं कि उन्होंने रामानंद सागर से 10 दिन का समय मांगा था. 8वें दिन के बाद वे ऑटो में बैठ फिल्म डायरेक्टर बासु भट्टाचार्य के घर जा रहे थे. इस दौरान बीच में समुद्र पड़ा. शाम का समय था. सुनहरा सूरज और समुद्र में हजारों लहरें. उन्होंने देखा कि हर एक लहर के ऊपर कृष्णा डांस कर रहे हैं. उन्होंने ये दिव्य दृश्य देखा और वे ऑटो में ही गिर कर बेहोश हो गए. ऑटो वाला रुका. जब उनकी आंख खुली तो ऑटोवाले से उन्होंने तुरंत कहा कि रामानंद सागर के घर चलो.
कई सारी स्प्रिचुअल फिल्में कर चुके हैं सर्वदमन
बता दें कि सर्वदमन डी बनर्जी कई सारे स्प्रिचुअल प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ चुके हैं. उन्होंने आदि शंकराचार्य के नाम से बनी फिल्म में लीड रोल प्ले किया. इसके अलावा वे स्वामी विवेकानंद पर बनी फिल्म में भी लीड रोल प्ले कर चुके हैं. वे पिछली बार साल 2016 में एम एस धोनी की बायोपिक में एक अहम रोल प्ले करते नजर आए थे. वे अधिकतर फिल्मों से दूर ही रहते हैं और समाज सेवा से जुड़े हुए हैं.
aajtak.in