अपनी ग्लैमरस और बोल्डनेस की वजह से ईशा गुप्ता ने एक बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है. कई सारे नौजवान उनकी अदा के दीवाने हैं. मगर ईशा ने रक्षाबंधन पर ऐसी फोटो शेयर की है जो ईशा के आशिकों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है.
ईशा ने इंस्टाग्राम पर अपने तीनों भाई रित्विक, ऋषभ गुप्ता और RG के साथ की फोटो डाली है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- माफ कीजिएगा. मेरे भाई आपको अप्रूव नहीं करेंगे. फोटो में उनके भाई किसी पहलवान से कम नहीं लग रहे हैं और तीनों ने अपनी बहन को घेर रखा है.
कुछ समय पहले ये अफवाह थी कि ईशा भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को डेट कर रही हैं और उनसे जल्द ही शादी करेंगी. मगर एक इवेंट के दौरान उन्होंने इन अफवाहों का खंडन कर दिया. ईशा ने कहा- ''मैं अभी शादी करने नहीं जा रही. जब मैं शादी करने वाली हूंगी मैं सभी को इस बारे में बताऊंगी.''
इसके अलावा उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए लोगों से गुहार भी लगाई. उन्होंने कहा- ''मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि आप केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं और अपनी तरफ से जो कुछ भी डोनेट कर सकते हैं,करें. केरल को आपकी जरूरत है. इंसानियत को आपकी जरूरत है. हमें केरल के लिए साथ मिलकर खड़े होने की जरूरत है.
फिल्मों का बात करें तो ईशा फिल्म पलटन में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन जेपी दत्ता कर रहे हैं. फिल्म में जैकी श्रॉफ, सोनल चौहान और अर्जुन रामपाल हैं. इसके अलावा वो इंद्र कुमार की फिल्म टोटल धमाल का भी हिस्सा होंगी.
पुनीत उपाध्याय