नहीं रहे अभिनेता राजेश विवेक, लगान और स्‍वदेश में किया था अभिनय

लगान और स्‍वदेश जैसी फिल्‍मों में बेहतरीन अभिनय करके दर्शकों के दिल में छाने वाले अभिनेता राजेश विवेक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

Advertisement
राजेश विवेक राजेश विवेक

वन्‍दना यादव

  • हैदराबाद,
  • 14 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

लगान फिल्‍म में गुरन का किरदार निभाने अभिनेता राजेश विवेक का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. राजेश विवेक 66 वर्ष के थे. राजेश विवेक कैरेक्‍टर आर्टिस्‍ट थे और उन्‍होंने टीवी और बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में अपनी अलग जगह बनाई थी.

आमिर खान की फिल्‍म लगान से लोग उन्‍हें पहचानने लगे थे. शाहरुख़ खान की फिल्म स्वदेश में उनके बेहतरीन अभिनय को भी लोगों ने काफी सराहा था. अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और बंटी और बबली में राजेश ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया. 90 के दशक में उन्होंने महाभारत और भारत एक खोज जैसे सीरियल में भी काम किया.

Advertisement

राजेश वि‍वेक ने अपने करियर के श्‍ाुरुआती दिनों में रामसे बद्रर्स की हॉरर फिल्‍मों से काम किया. धमेंद्र और विनोद खन्‍ना के साथ वह लोहा फिल्‍म में नजर आए थे. इसी के साथ बड़े पर्दे पर त्रिदेव, अग्निपथ, राम तेरी गंगा मैली और कच्चे धागे जैसी 30 से भी अधिक फिल्मों में नजर आए और अपने अभिनय की छाप दर्शकों के मन में छोड़ गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement