लगान फिल्म में गुरन का किरदार निभाने अभिनेता राजेश विवेक का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. राजेश विवेक 66 वर्ष के थे. राजेश विवेक कैरेक्टर आर्टिस्ट थे और उन्होंने टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई थी.
आमिर खान की फिल्म लगान से लोग उन्हें पहचानने लगे थे. शाहरुख़ खान की फिल्म स्वदेश में उनके बेहतरीन अभिनय को भी लोगों ने काफी सराहा था. अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और बंटी और बबली में राजेश ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया. 90 के दशक में उन्होंने महाभारत और भारत एक खोज जैसे सीरियल में भी काम किया.
राजेश विवेक ने अपने करियर के श्ाुरुआती दिनों में रामसे बद्रर्स की हॉरर फिल्मों से काम किया. धमेंद्र और विनोद खन्ना के साथ वह लोहा फिल्म में नजर आए थे. इसी के साथ बड़े पर्दे पर त्रिदेव, अग्निपथ, राम तेरी गंगा मैली और कच्चे धागे जैसी 30 से भी अधिक फिल्मों में नजर आए और अपने अभिनय की छाप दर्शकों के मन में छोड़ गए.
वन्दना यादव