चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल में रुकने के दौरान बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस ने दो केले के लिए 442 रुपए का भुगतान किया था. उन्होंने इन दो केलों की कीमत को लेकर एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. अब राहुल बोस के ट्वीट के बाद दूसरे तमाम लोग भी अपने साथ हुए इस तरह के वाकये को साझा कर रहे हैं.
लोग सोशल मीडिया पर बनाना बिल के मजे लेते हुए खुद अपना "राहुल बोस मोमेंट" शेयर कर रहे हैं और तस्वीरों के साथ अपने साथ हुए ऐसे ही हादसे के बारे में बता रहे हैं जब उन्होंने भी मामूली से खाने या किसी छोटी चीज के लिए अपेक्षा से बहुत ज्यादा कीमत चुकाई थी.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि अगर आपने राहुल बोस मोमेंट का अनुभव नहीं किया है तो ऋषिकेश से दिल्ली तक सड़क मार्ग से जाएं और किसी ढाबा या होटल में रुकें तो आपको भी इस मोमेंट का एक्सपीरियंस हो जाएगा.
एक यूजर ने लिखा कि राहुल बोस मोमेंट का एक्सपीरियंस लेने के लिए मैं आपको दिल्ली के खान मार्केट जाने की सलाह देता हूं.
एक यूजर ने थिएटर में पॉपकॉर्न की कीमत को राहुल बोस मोमेंट बताया है. उन्होंने लिखा है 'क्या मूवी थिएटर्स में पॉपकॉर्न और पेप्सी खरीदना लोगों के लिए राहुल बोस मोमेंट नहीं है?'
एक यूजर ने एयर एशिया इंडियन एयरलाइन्स में पानी के बोतल की कीमत शेयर करते हुए उसे राहुल बोस मोमेंट बताया है. उसने लिखा है कि प्लेन में पानी के बोतल की कीमत 100 रुपए होती है क्योंकि वे पानी सर्व नहीं करते.
लोग सोशल मीडिया में तरह तरह के मजेदार ट्वीट्स कर रहे हैं. जाहिर है इतनी ऊंची कीमत चुकाने के बाद कोई भी इसपर हैरान होगा.
aajtak.in