रेस 3 में काम कर चुके एक्टर के पिता कोरोना पॉजिटिव, अभी ऐसे हैं हालात

फ्रेडी ने कहा, हां मेरे पिता कोविड-19 संक्रमित है. उनके लक्षण इतने स्ट्रॉन्ग नहीं थे तो बीएमसी ने हमें ऑप्शन दिया था कि हम चाहें तो उन्हें घर पर ही आइसोलेशन में भी रख सकते हैं.

Advertisement
फ्रेडी दारुवाला सोर्स इंस्टाग्राम फ्रेडी दारुवाला सोर्स इंस्टाग्राम

पिया हिंगोरानी

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

बॉलीवुड एक्टर फ्रेडी दारुवाला के पिता कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. फ्रेडी ने इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा कि उनके पिता घर पर आइसोलेशन में है और रिकवरी कर रहे हैं. इंडिया टुडे के साथ बातचीत में फ्रेडी ने कहा, हां मेरे पिता कोविड-19 संक्रमित है. उनके लक्षण इतने स्ट्रॉन्ग नहीं थे तो बीएमसी ने हमें ऑप्शन दिया था कि हम चाहें तो उन्हें घर पर ही आइसोलेशन में भी रख सकते हैं. चूंकि हमारे पास सुविधा थी तो हमने उन्हें घर पर ले जाना बेहतर समझा. वे अभी ठीक हैं और अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि फ्रेडी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत अक्षय कुमार की फिल्म हॉलीडे में विलेन के किरदार से की थी. वे इसके बाद कुछ बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वे सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म रेस 3 में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म फोर्स 2 और विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 2 में भी काम किया है. इसके अलावा वे जी5 की वेबसीरीज पॉइजन में डीएसपी विक्रम का रोल भी निभा चुके हैं.

इससे पहले भी बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों को हो चुका है कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले 60 साल के फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. करीम के साथ ही साथ उनकी दोनों बेटियां जोआ मोरानी और शजा मोरानी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थीं. हालांकि इन तीनों हस्तियों ने कोरोना वायरस को मात दे दी थी और ये सभी सितारे अपना इलाज कराकर घर लौट आए थे. इसके अलावा बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना वायरस पॉजिटिव थीं और उन्होंने भी कई टेस्ट्स के बाद इस वायरस से जंग जीतने में कामयाबी हासिल की थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement