हिंदी सिनेमा के इतिहास में म्यूजिक कंपोजर लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी सबसे ज्यादा मशहूर रही है. इस जोड़ी के एक दिग्गज प्यारेलाल शर्मा का जन्म 3 सितंबर 1940 में हुआ था. प्यारेलाल का पूरा नाम प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत संघर्षों से भरे जीवन से की थी.
उनकी मां का देहांत छोटी उम्र में ही हो गया था. उनके पिता पंडित रामप्रसाद जी ट्रम्पेट बजाते थे और चाहते थे कि प्यारेलाल वायलिन सीखें. पिता के आर्थिक हालात ठीक नहीं थे, वे घर-घर जाते थे जब भी कहीं उन्हें बजाने का मौका मिलता था और साथ में प्यारे को भी ले जाते.
एक बार पंडितजी उन्हें लता मंगेशकर के घर लेकर गए. लताजी प्यारे के वायलिन वादन से इतनी खुश हुईं कि उन्होंने प्यारे को 500 रुपए इनाम में दिए जो उस जमाने में बहुत बड़ी रकम हुआ थी. प्यारेलाल घंटों वायलिन का रियाज करते थे.
प्यारेलाल को अपनी मेहनत के दम पर मुंबई के 'रंजीत स्टूडियो' के ऑर्केस्ट्रा में नौकरी मिल गई जहां उन्हें 85 रुपए मासिक वेतन मिलता था. लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी ने सिनेमा की कई फिल्मों में यादगार गाने दिए.
ये हैं लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी के मशहूर गीत:
aajtak.in