डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का चलन तेजी से बढ़ा है. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार जैसे डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगभग हर तरह की ऑडिएंस के लिए काफी ज्यादा मात्रा में कंटेंट मौजूद है. इसमें से कुछ कंटेंट ऐसे हैं जिसमें गाली गलौज और अशलीलता की मात्रा काफी ज्यादा है. सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिनों पहले ही सरकार को एक नोटिस जारी किया था.
इसमें कुछ ऐसी रेगुलेट्री बॉडीज बनाने की बात कही गई जो इस तरह के कंटेंट पर उचित कदम उठाए. अब इस मुद्दे पर टीवी क्वीन एकता कपूर की प्रतिक्रिया सामने आई है. एकता कपूर ने कहा- ''रोक से और बड़ी चाहत की उपज होगी. ऐसे में स्थिति दुखभरी हो जाएगी. कई सारे लोग मुझसे पूछते हैं कि आप इतनी बोल्ड कैसे हैं? इस संदर्भ में मैंने हमेशा से ये कहा है कि मुझे सेक्स से कोई समस्या नहीं है."
एकता ने कहा, "अगर एक्ट करनेवाला इस बात को लेकर फिक्रमंद नहीं है कि लोग मुझे इस तरह से देखेंगे और देखने वालों को भी कोई आपत्ति नहीं है. तो फिर मुझे नहीं लगता कि कोई समस्या खड़ी होनी चाहिए. ये दोनों तरफ से सहमति वाली बात है. अगर शादी में भी सहमति केवल एक तरफ से है तो इसे क्राइम माना जाना चाहिए. सेक्स इश्यू नहीं है बल्कि खुद को किसी पर थोपना एक इश्यू है.''
डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर नियंत्रण को लेकर अगर कोई फैसला लिया जाता है तो एकता कपूर का इस पर क्या स्टैंड होगा? प्रोड्यूसर ने कहा, ''हम स्टैंड लेने वाले कौन होते हैं. वे स्टैंड लेंगे और हम उसे फॉलो करेंगे. मगर मेरा विचार इस पर साफ है. मेरे हिसाब से किसी भी चीज पर रोक लगाना उस चीज के लिए एक बड़ी जरूरत पैदा कर देती है. ये इंसानी मानसिकता है.''
aajtak.in