डिजिटल कंटेंट की निगरानी पर एकता कपूर- 'रोक से और बड़ी होगी चाहत'

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से डिजिटल मीडिया के कंटेंट को रेगुलेट करने की बात कही. इस मुद्दे पर टीवी क्वीन एकता कपूर की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Advertisement
एकता कपूर एकता कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का चलन तेजी से बढ़ा है. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार जैसे डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगभग हर तरह की ऑडिएंस के लिए काफी ज्यादा मात्रा में कंटेंट मौजूद है. इसमें से कुछ कंटेंट ऐसे हैं जिसमें गाली गलौज और अशलीलता की मात्रा काफी ज्यादा है. सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिनों पहले ही सरकार को एक नोटिस जारी किया था.

Advertisement

इसमें कुछ ऐसी रेगुलेट्री बॉडीज बनाने की बात कही गई जो इस तरह के कंटेंट पर उचित कदम उठाए. अब इस मुद्दे पर टीवी क्वीन एकता कपूर की प्रतिक्रिया सामने आई है. एकता कपूर ने कहा- ''रोक से और बड़ी चाहत की उपज होगी. ऐसे में स्थिति दुखभरी हो जाएगी. कई सारे लोग मुझसे पूछते हैं कि आप इतनी बोल्ड कैसे हैं? इस संदर्भ में मैंने हमेशा से ये कहा है कि मुझे सेक्स से कोई समस्या नहीं है."

एकता ने कहा, "अगर एक्ट करनेवाला इस बात को लेकर फिक्रमंद नहीं है कि लोग मुझे इस तरह से देखेंगे और देखने वालों को भी कोई आपत्ति नहीं है. तो फिर मुझे नहीं लगता कि कोई समस्या खड़ी होनी चाहिए. ये दोनों तरफ से सहमति वाली बात है. अगर शादी में भी सहमति केवल एक तरफ से है तो इसे क्राइम माना जाना चाहिए. सेक्स इश्यू नहीं है बल्कि खुद को किसी पर थोपना एक इश्यू है.''

Advertisement

डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर नियंत्रण को लेकर अगर कोई फैसला लिया जाता है तो एकता कपूर का इस पर क्या स्टैंड होगा? प्रोड्यूसर ने कहा, ''हम स्टैंड लेने वाले कौन होते हैं. वे स्टैंड लेंगे और हम उसे फॉलो करेंगे. मगर मेरा विचार इस पर साफ है. मेरे हिसाब से किसी भी चीज पर रोक लगाना उस चीज के लिए एक बड़ी जरूरत पैदा कर देती है. ये इंसानी मानसिकता है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement