महिला डॉक्टर संग हुए दर्दनाक हादसे पर बोले अक्षय- कड़े कानून की सख्त जरूरत

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए हैदराबाद में लेडी डॉक्टर की दर्दनाक हत्या पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही उनका ये मानना है कि कानून का सख्त होना बेहद जरूरी हो गया है.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 29 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

हैदराबाद में पशु चिकित्सक महिला संग हुए दर्दनाक हादसे के बाद देशभर में आक्रोश फैला हुआ है. आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक इस हादसे की कड़ी निंदा कर रहे हैं. बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया के जरिए मामले पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही उनका ये मानना है कि कानून का सख्त होना जरूरी है.

Advertisement

अक्षय ने कहा- चाहें वो हैदराबाद की महिला डॉक्टर हों, चाहें तमिल नाडु की रोजा हों या फिर रांची के लॉ स्टूडेंट हों जिनका गैंगरेप हुआ, एक समाज के तौर पर हम विफल हो चुके हैं. निर्भया गैंगरेप को 7 साल हो चुके हैं, मगर हमारी नैतिकता टुकड़ों में बंटती जा रही है. हमें सख्त से सख्त कानून की जरूरत है. ये सब जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए.

अक्षय कुमार के अलावा इस मामले को लेकर टीवी शो क्राइम पेट्रोल के होस्ट एक्टर अनूप सोनी ने कहा, 'हम ने फिर बेटी, बहन और दोस्त को खो दिया.' अनूप का कहना है कि जब तक सजा सख्त से सख्त नहीं होगी, हम नहीं सुधरेंगे. इन सितारों के अलावा फरहान अख्तर, शबाना आजमी और यामी गौतम जैसी एक्ट्रेस ने भी अपना गुस्सा प्रगट किया है. यामी ने लिखा कि हर तरफ गुस्सा, दुख और सदमा फैला हुआ है. लोगों के इतना जागरुक हो जाने के बाद भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. क्या ऐसी हरकतें करने वालों को कानून से डर नहीं लगता. हम एक समाज के तौर पर विफल रहे हैं.

Advertisement

ये है मामला

पशु चिकित्सक महिला बुधवार को कोल्लुरु स्थित पशु चिकित्सालय गई थीं. इस दौरान उनकी स्कूटी पंक्चर हो गई. इसके बाद उन्होंने अपनी बहन को फोन किया और इसकी जानकारी दी. रात का वक्त था. उन्होंने अपनी बहन से ये तक कहा कि उन्हें डर लग रहा है.

उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोगों ने मदद की पेशकश की है और थोड़ी देर बाद  वे कॉल करेंगी. फिर इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया. परिजनों ने शादनगर टोल प्लाजा के पास महिला डॉक्टर की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिलीं. सुबह शादनगर के अंडरपास के पास उनकी जली हुई लाश मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement