अमेरिका से प्रियंका चोपड़ा ने बजाई ताली, कोरोना कमांडोज को किया सलाम

प्रियंका चोपड़ा ने जिस तरह विदेश में रहते हुए कोरोना कमांडोज का शुक्रिया किया है, प्रियंका का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

22 मार्च को देश के लोगों ने कोरोना कमांडोज को ताली, थाली या घंटी बजाकर सलाम किया. इस खास पहल में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. बच्चन से लेकर कपूर परिवार तक, हर किसी ने अपने अपने अंदाज में कोरोना कमांडोज का शुक्रिया अदा किया.

प्रियंका ने किया कोरोना कमांडोज को सलाम

अब देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का एक खास वीडियो सामने आया है. जिसमें वे अमेरिका से कोरोना कमांडोज के सम्मान में तालियां बजाती हुई दिख रही हैं. प्रियंका ने ये वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो में वे अपने घर की बालकनी में खड़ी होकर तालियां बजाते हुए नजर आती हैं. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने मैसेज भी लिखा है.

Advertisement

कोरोना कमांडो के सम्मान में तालियां बजाते हुए छलके सपना चौधरी के आंसू

उन्होंने लिखा- दुनिया भर के लोगों ने बालकनी में तालियां बजाकर डॉक्टर्स, नर्सों और उन सभी लोगों के लिए आभार जताया है जो कोरोना वायरस से लड़ने के खिलाफ सबसे पहले आकर रिस्पॉन्ड कर रहे हैं. हालांकि मैं इस मुहिम में शामिल होने के लिए भारत नहीं आ सकती, मैं यहां से इसका हिस्सा बनी हूं. एक्ट्रेस ने जिस तरह विदेश में रहते हुए कोरोना कमांडोज का शुक्रिया किया है, प्रियंका का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

कोरोना: बिगड़े बाल, डरावनी आंखें, आइसोलेशन में ऐसा हुआ रणवीर सिंह का हाल

दूसरी तरफ, प्रियंका की एक और इंस्टा स्टोरी को देख लगता है कि वे विदेश में भारतीय खाने को काफी मिस कर रही हैं.उन्होंने इंडियन फूड की फोटो शेयर कर लिखा कि वे कई दिनों के बाद भारतीय खाने का मजा लेने वाली हैं. कोरोना के चलते जहां सभी लोग घर में लॉकडाउन हो गए हैं, प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस संग समय बिता रही हैं. पिछले दिनों एक्ट्रेस ने निक संग रोमांटिक फोटो शेयर की थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement