इस एक्टर ने 8 फिल्मों में निभाया राम का रोल, महात्मा गांधी ने देखी थी फिल्म

राम राज्य की शूट‍िंग के दौरान प्रेम ने सिगरेट और नॉन-वेज खाना छोड़ दिया था. वे रामायण में अपने किरदार से बहुत प्रभावित थे. लेकिन उनसे भी ज्यादा प्रभावित लोग उनकी एक्ट‍िंग से हुए थे. लोग उनकी पूजा करते थे.

Advertisement
प्रेम अदीब प्रेम अदीब

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

आजकल दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित हो रही रामायण सुर्ख‍ियों में है. जिन एक्टर्स और जिस कहानी का हम बमुश्क‍िल जिक्र करते थे, अब उस पर चर्चाएं होने लगी है. जिस तरह छोटे पर्दे पर राम का किरदार निभाकर अरुण गोविल मशहूर हुए. ठीक वैसे ही बड़े पर्दे पर भी इस किरदार को निभाने वाले एक्टर प्रेम अदीब का नाम मनोरंजन जगत में बड़े ही अदब से लिया जाता था. इसमें मजेदार बात यह है कि प्रेम अदीब आठ बार राम की भूमिका में नजर आ चुके हैं. आइए जानें उस बड़े पर्दे के राम के बारे में.

Advertisement

यूं तो प्रेम अदीब ने आठ बार राम का किरदार निभाया लेकिन 1942 में आई भरत मिलाप और 1943 में रिलीज राम राज्य ने उन्हें शोहरत दिलाई. इनमें उनके द्वारा निभाई गई राम की भूमिका लोगों को बेहद पसंद आई. वहीं उनकी बाकी छह रामायण पर आधारित फिल्मों में राम बाण (1948), राम विवाह (1949), राम नवमी (1956), राम हनुमान युद्ध (1957), राम लक्ष्मण (1957), राम भक्त विभीषण (1958) शामिल है. गौरतलब है कि प्रेम अदीब की फिल्म राम राज्य महात्मा गांधी द्वारा देखी गई इकलौती हिंदी फिल्म भी है.

काजोल की नानी ने निभाया है सीता का रोल

लगभग इन सभी फिल्मों में प्रेम अदीब ने राम का और शोभना समर्थ ने सीता का रोल निभाया था. बता दें एक्ट्रेस शोभना दिग्गज अभ‍िनेत्री नूतन और तनुजा की मां हैं और काजोल की नानी. लगातार कई फिल्मों में दोनों की जोड़ी को देख लोग उन्हें राम और सीता ही मानने लगे थे. प्रेम अदीब ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल बिताए और लगभग 67 फिल्मों में नजर आए. लेकिन जो उनकी 59 फिल्में नहीं कर सकीं वो उनके एक किरदार ने कर दिया. वे 40 के दशक के लोकप्रिय हीरो थे. बाद में प्रकाश पिक्चर्स कंपनी ने उनकी तीन फिल्मों को जोड़कर 1954 में 'रामायण' फिल्म रिलीज किया.

Advertisement

लॉकडाउन में कंगना रनौत ने भी आजमाए कुकिंग में हाथ, बनाई ये स्पेशल डिश

मिलिंद सोमन को याद आए पुराने दिन, कहा- कभी लकड़ी की राख से धोते थे बर्तन

गाड़‍ियों में भगवान राम की जगह होती थी प्रेम अदीब की फोटो

राम राज्य की शूट‍िंग के दौरान प्रेम ने सिगरेट और नॉन-वेज खाना छोड़ दिया था. वे रामायण में अपने किरदार से बहुत प्रभावित थे. लेकिन उनसे भी ज्यादा प्रभावित लोग उनकी एक्ट‍िंग से हुए थे. लोग उनकी पूजा करते थे. कुछ रिपोर्ट्स तो यह भी बताती है कि उदयपुर के एक गांव में गांव वालों ने राम मंदिर बनाया जिसमें भगवान राम की मूर्ति को प्रेम अदीब का स्वरूप दिया गया था.लोग उनकी फोटो की आरती उतारते थे. अपने गाड़‍ियों में भगवान राम के नाम पर प्रेम अदीक की फोटो रखते थे और उन्हें उपहार भी दिया करते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement