कौन हैं वो इंड‍ियन सिंगर, जिसका गाना बराक ओबामा की फेवरेट लिस्ट में हुआ शामिल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के इस साल के फेवरेट सॉन्ग्स की लिस्ट में जयपुर के सिंगर प्रतीक कुहाड़ का भी एक सॉन्ग मौजूद है. बराक ने जैसे ही ये लिस्ट जारी की, कई भारतीय फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. जानते हैं इस सिंगर के बारे में.

Advertisement
बराक ओबामा और प्रतीक कुहाड़ बराक ओबामा और प्रतीक कुहाड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के इस साल के फेवरेट सॉन्ग्स की लिस्ट में जयपुर के सिंगर प्रतीक कुहाड़ का भी एक सॉन्ग मौजूद है. बराक ने जैसे ही ये लिस्ट जारी की, कई भारतीय फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. प्रतीक और उनके फैंस इस लिस्ट में 'कोल्ड मेस' नाम के गाने को देखकर काफी उत्साहित नजर आए. प्रतीक ने बराक को शुक्रिया भी अदा किया. जानते हैं इस सिंगर के बारे में.

Advertisement

अमेरिका से की मैथ्य की पढ़ाई फिर भारत आकर बने म्यूजिशियन

प्रतीक कुहाड़ का जन्म राजस्थान के जयपुर में हुआ था. उनकी दो बहनें हैं. उन्होंने दसवीं क्लास में 16 साल की उम्र में गिटार बजाना सीखा था और इसके कुछ सालों बाद कॉलेज के फर्स्ट इयर में वे सॉन्गराइटिंग भी करने लगे थे. उन्होंने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई महाराजा सवाईं मान सिंह विद्यालय से पूरा किया और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से मैथ्स और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की. वे इसके बाद म्यूजिक में फुल टाइम करियर बनाने के लिए दिल्ली आ गए थे.

गाने भी लिखते हैं प्रतीक

प्रतीक एक गायक के साथ ही साथ सॉन्ग राइटर हैं. वे अब तक चार एल्बम रिलीज कर चुके हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां अपनी उसी एल्बम से बटोरी हैं जिस सॉन्ग को बराक ने अपना फेवरेट बताया है. इस सॉन्ग के वीडियो में जिम सार्ब और जोया हुसैन जैसे सितारे नजर आए थे.

Advertisement

प्रतीक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वे म्यूजिक नहीं बना रहे होते हैं तो वे साइंस और टेक्नोलॉजी में हो रही इनोवेशन्स के बारे में पढ़ते हैं. इसके अलावा उन्हें फिक्शन और नॉन फिक्शन उपन्यास पढ़ना भी पसंद है. इसके अलावा वे रनिंग, स्वीमिंग और फिल्मों के भी शौकीन है. उन्हें अपनी फैमिली के साथ समय बिताना भी अच्छा लगता है और वे ट्रैवलिंग के भी शौकीन है. वे अपनी एल्बम्स के अलावा फिल्म बार बार देखो के एक सॉन्ग के लिए गाना लिख चुके हैं और इसे गा भी चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement