PM नरेंद्र मोदी: बॉक्स ऑफिस पर भी लहर का असर, तीसरे दिन और बढ़ी फिल्म की कमाई

लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की कमाई पर गौर करें तो ये साफ़ पता चलता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाई कर रही है.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी की भूमिका में विवेक ओबेरॉय PM नरेंद्र मोदी की भूमिका में विवेक ओबेरॉय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' शुक्रवार 24 मई को रिलीज हो गई. फिल्म की कमाई पर गौर करें तो साफ़ दिख रहा है कि ये उम्मीद से कहीं ज्यादा है. फिल्म की तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. इन्हें देखकर यही लगता है कि मोदी की बंपर जीत के बाद निर्माताओं की बॉक्स ऑफिस पर किस्मत खुल गई है.

Advertisement

रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी की कमाई में इजाफा देखने को मिल रहा है. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ रविवार को फिल्म ने 5.12 करोड़ रुपये की कमाई की. जाहिर सी बात है कि पीएम नरेंद्र मोदी लोगों को काफी पसंद आ रही है.

बताते चलें कि लोकसभा चुनाव से पहले इस फिल्म को लेकर काफी विवाद था. चुनाव आयोग ने फिल्म की लोकसभा चुनाव के दौरान रिलीज बैन कर दिया था. लेकिन नतीजों के बाद आई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार ओपनिंग की. ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी ऐसी ओपनिंग का अंदाजा नहीं था. पहले दिन एक करोड़ की कमाई का अनुमान था. लेकिन तरण आदर्श ने जो आंकड़े साझा किए उसमें फिल्म ने पहले दिन 2.88 करोड़, दूसरे दिन 3.76 रुपये की कमाई की. रविवार तक की कुल कमाई जोड़ लें तो पीएम नरेंद्र मोदी ने वीकेंड में 11.76 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement

वैसे विवेक ओबेरॉय स्टारर इस फिल्म को क्रिटिक्स ने खराब रिस्पॉन्स दिया था. लेकिन मोदी लहर का फिल्म को काफी फायदा मिल रहा है. तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा था कि फिल्म मैट्रो सिटीज में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. जिसकी वजह से बड़ा फायदा हो रहा है. हालांकि तरण ने यह भी कहा कि फिल्म को बिजनेस में तेजी लाने की जरूरत है.

बता दें, फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन पर आधारित है. इसमें नरेंद्र मोदी के शुरुआती जीवन से लेकर भारत के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है. फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है, जबकि प्रधानमंत्री का मुख्य किरदार विवेक ओबेरॉय ने निभाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement