कलर्स के सीरियल 'एक श्रृंगार स्वाभिमान' में कुणाल के किरदार से सबके दिलों में जगह बनाने वाले साहिल उप्पल बहुत जल्द टीवी की दुनिया में फिर से वापसी करने वाले हैं. निर्माता सौरभ तिवारी कलर्स पर बहुत जल्द एक नया सीरियल लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है 'पिंजरा खूबसूरती का'. खबरें आ रही हैं कि इस सीरियल में साहिल उप्पल मुख्य किरदार में नजर आ सकते हैं. हालांकि इस सीरियल के लिए साहिल ने लॉकडाउन से पहले ही ऑडिशन दे दिया था.
आज तक के साथ खास बातचीत में साहिल ने बताया, "हां मुझे भी ऐसी खबरें आ रही हैं, लोग मुझे टैग कर रहे हैं. काफी महीने पहले मैंने ऑडिशन तो दिया था इस सीरियल के लिए, पर सच तो ये है कि अभी तक मुझे कोई ऑफिशियल कनफर्मेशन नहीं आई है. तो मैं क्या बोलूं किरदार को लेकर. मैं खुद इंतजार कर रहा हूं. इनफैक्ट आपने तो देखा भी होगा कि जिस एक्ट्रेस के साथ मुझे टैग किया जा रहा था इस सीरियल में उनका तो जी पर नया शो भी आ रहा है. एक बार सब फाइनल हो जाए तब मैं कुछ बोलूं तो सही रहेगा."
इसके अलावा साहिल ने बताया की इस लॉकडाउन में उन्होंने अपने मोबाइल के जरिये कई और सीरियल के लिए भी ऑडिशन दिए हैं. फिलहाल साहिल दिल्ली में अपने घर पर हैं जहां वो अपनी फिटनेस का ख्याल रख रहे हैं. उन्होंने कहा, "मुंबई में मुझे 6 साल हो गए हैं रहते हुए. सच कहूं तो मुझे इतना टाइम कभी मिला नहीं फैमिली के साथ बिताने का. पहली बार ऐसा मौका मिला है जब पूरा परिवार एक साथ है. इस लॉकडाउन में वर्कआउट नहीं छोड़ा मैंने."
उन्होंने बताया कि आज तक ने मेरा एक फोटोशूट भी कवर किया था जो वर्कआउट वाला ही था. खैर, तीन महीने हो गए मुझे घर पर वर्कआउट करते-करते. यहां पर डंबल्स हैं और जितनी मिनिमल इक्विपमेंट्स हैं घर पर उस से वर्कआउट करता हूं. कई बार ऐसा होता था कि वर्कआउट के लिए गिवअप वाली फीलिंग आती थी क्योंकि घर पर वर्कआउट करने के लिए बहुत मोटिवेशन चाहिए. एक-दो बार ही वर्कआउट छूटा उसके बाद तो मैं रेगुलर हूं क्योंकि जैसे ही ये सारी चीजें खुलेंगी और कहीं से कोई शो आ गया तो जरूरी है शेप में रहना."
बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही 'दिल बेचारा' के लिए राजी हो गए थे सुशांत, डायरेक्टर ने बताया
मनोज बाजपेयी की 'सत्या' को पहले कहा गया फ्लॉप, बाद में जीता नेशनल अवॉर्ड
जल्द उठेगा राज से पर्दासाहिल तो छोटे पर्दे पर अपनी वापसी की तैयारी में जुटे हुए हैं. जल्द ही वो एक नए अवतार में अपने फैंस को नजर आ सकते हैं. वैसे खबरें तो ये भी थीं कि सीरियल 'पिंजरा खूबसूरती का' में साहिल उप्पल की जोड़ी जमेगी नेहा मर्दा के साथ लेकिन नेहा मर्दा ने अरविंद बब्बल के आगामी सीरियल 'क्यूं रिश्तों में कट्टी बट्टी' को चुना. अब सीरियल में मुख्य अभिनेत्री कौन होगी इस पर से पर्दा नहीं उठा है. साथ ही इस सीरियल में जया भट्टाचार्य और गौतम विग भी नजर आ सकते हैं. सूत्रों के मुतबिक सीरियल 'पिंजरा खूबसूरती का' की शूटिंग 15 जुलाई से शुरू हो सकती है.
साधना कुमार