हॉलीवुड की सुपरमॉडल और जीजी हडीड की छोटी बहन बेला हडीड मुश्किलों में फंस गई हैं. बेला का एक हाउंड्सटूथ न्यूजबॉय कैप (एक तरह की टोपी) के प्रति प्यार उन्हें कानून पचड़े में फंसा गया है. असल में बेला हडीड ने डिजाइनर टॉमी हिलफिगर की Chapeau यानी टोपी लगाए हुए एक फोटो शेयर किया था. अब उस फोटो को लेकर एक फोटोग्राफर ने केस कर दिया है.
इंस्टाग्राम पर फोटो की थी पोस्ट
पेज सिक्स की खबर के मुताबिक, बेला ने 9 सितम्बर 2019 को पैपराजी का खींचा हुआ एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस फोटो में वे ब्लैक एंड व्हाइट चेक वाली टोपी लगाए हुए हैं. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने फिल्म स्पाइडर-मैन की एक्ट्रेस जेंडेया का नाम लेते हुए लिखा, 'जेंडेया ने इस टोपी को बनाया है तो मैं इसे तब तक पहनूंगी जब तक ये खराब नहीं हो जाती.' इसके साथ ही उन्होंने डिजाइनर टॉमी हिलफिगर को टैग भी किया.
ये हैट पहने हुए बेला कहीं से आ रही थीं जब उनकी फोटो पैपराजी ने खींची. फिर उस फोटो को बेला ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. अब ब्रुकलिन के फोटोग्राफर Timur Mishiev ने मैनहैट्टन फेडरल कोर्ट में उनकी फोटो चोरी किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के अनुसार, सुपरमॉडल बेला हडीड को बिना कॉपीराइट के इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने का कोई हक नहीं है.
बॉडी शेमिंग पर हेटर्स को रश्मि का मुंहतोड़ जवाब, 'मेरा शरीर मेरी मर्जी'
सलमान के जीजा आयुष शर्मा को बड़ा मौका, दबंग खान संग कभी ईद कभी दिवाली में दिखेंगे!
किम पर भी है आरोप
हालांकि फोटोग्राफर ने बेला हडीड से फोटो के बदले कितने पैसे मांगे हैं, इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है. बता दें कि बेला हडीड को उनके बोल्ड अवतार और अफेयर्स के चलते जाना जाता है.
याद दिला दें कि हॉलीवुड सेलिब्रिटी किम कर्दाशियां पर भी ऐसा ही फोटो चोरी करने का केस हुआ था. कुछ समय पहले एक फोटोग्राफर ने किम पर उसकी फोटो चोरी करने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का इल्जाम लगाया था. इस फोटो में किम अपने पति और सिंगर कान्ये वेस्ट संग रोमांटिक हो रही थीं.
aajtak.in