पट‍ियाला बेब्स: शो से रातोरात बाहर किए गए लीड स्टार्स, ये है वजह

टेलीविजन के लोकप्रिय सीरियल पट‍ियाला बेब्स के फैंस को शो में होने वाले बदलाव से झटका लग सकता है. खबर है कि सीरियल के लीड कैरेक्टर्स को रातोरात शो से बाहर निकाल दिया गया है.

Advertisement
परिध‍ि शर्मा- अनिरुद्ध दवे परिध‍ि शर्मा- अनिरुद्ध दवे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

टेलीविजन के लोकप्रिय सीरियल पट‍ियाला बेब्स के फैंस को शो में होने वाले बदलाव से झटका लग सकता है. खबर है कि सीरियल के लीड कैरेक्टर्स को रातोरात शो से बाहर निकाल दिया गया है.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, पट‍ियाला बेब्स की परिध‍ि शर्मा और अनिरुद्ध दवे को अचानक शो से बाहर कर दिया गया है. खबर है कि अब सीरियल में पांच साल का लीप दिखाए जाएगा. और इस वजह से पूरी कहानी अशनूर कौर के किरदार के इर्द-गिर्द होगी. ऐसे में परिध‍ि शर्मा और अनिरुद्ध दवे को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

Advertisement

बॉम्बे टाइम्स ने से बातचीत में परिधि ने बताया कि उन्हें शो से अपने एग्ज‍िट की कोई खबर नहीं थी. मंगलवार को उन्हें इस बात का पता चला. उन्होंने कहा, 'मेरे केस में यह था कि जिस तरह मेरे कैरेक्टर को शेप दिया जा रहा था उससे मैं संतुष्ट नहीं थी. पहले तो यह एक स्ट्रॉन्ग और इंस्पायरिंग कैरेक्टर के तौर पर शुरू हुआ लेकिन दो महीने पहले से मेरे कैरेक्टर को कम जगह दी जाने लगी. मैं कभी नहीं चाहती थी कि मैं एक टीनएजर की मां का रोल प्ले करूं, लेकिन मैंने अपने रोल के लिए यह किया. मैं खुश हूं कि मैं इस लीप का हिस्सा नहीं हूं क्योंकि इसमें मेरे लिए अब नया कुछ भी नहीं है. क्या उन्होंने मेरे ट्रैक को खत्म करने का डिसिजन पहले से नहीं लिया? मैं खुद ही शो से निकल जाती. यह बस कुछ अलग तरीके से हो गया.'

Advertisement

वहीं अनिरुद्ध ने बताया, 'मुझे लगता है कि हरेक शो एक लेवल पर पहुंचकर बदलाव चाहता है. मैं खुश हूं कि हनुमान सिंह वाले मेरे कैरेक्टर, जो औरतों को बराबर का हक देने में विश्वास रखता था, को पसंद किया गया.'

किसी सीरियल से इस तरह एक्टर्स को निकालना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी टाइम लीप के कारण कई स्टार्स ने या तो शो छोड़ दिया या फिर उनके कैरेक्टर को खत्म कर दिया गया. इससे पहले विवियन डीसेना ने शक्त‍ि: अस्त‍ित्व के एहसास की, ईशा सिंह ने इश्क सुभानअल्लाह, मनुल चुडास्मा ने एक थी रानी एक था रावण, हुनर गांधी ने पट‍ियाला बेब्स, सोनारिका भदौर‍िया ने इश्क में मरजांवा, पारुल चौहान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है भी शो छोड़ने के कारण चर्चा में आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement