ये रिश्ता में खत्म हुआ इस एक्ट्रेस का सफर, लास्ट डे शूटिंग की फोटोज वायरल

शो में चल रहे प्लॉट की बात करें तो इन दिनों कार्तिक और नायरा अलग हो गए हैं. कार्तिक और नायरा के अलग होने की वजह है वेदिका.

Advertisement
शिवांगी जोशी और पंखुड़ी अवस्थी शिवांगी जोशी और पंखुड़ी अवस्थी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

ये रिश्ता क्या कहलाता है में वेदिका का किरदार निभा रही पखुंडी अवस्थी के फैंस के लिए बुरी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका शो से सफर जल्द ही खत्म हो जाएगा. सोशल मीडिया पर उनके लास्ट डे शूटिंग की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.

फोटोज में वेदिका नायरा (शिवांगी जोशी) के साथ नजर आ रही हैं. सेल्फी फोटो में वेदिका और नायरा स्माइल करते हुए पोज दे रही हैं. वेदिका जल्द ही शो से बाहर हो जाएंगी. शो में उनके कैरेक्टर को खत्म कर दिया जाएगा. बता दें कि शो में पंखुड़ी के किरदार का नाम वेदिका है. वो कार्तिक (मोहसिन खान) की पत्नी के रोल में हैं. 

Advertisement

वेदिका की सच्चाई कैसे सामने लाएंगी नायरा

शो में चल रहे प्लॉट की बात करें तो इन दिनों कार्तिक और नायरा अलग हो गए हैं. कार्तिक और नायरा के अलग होने की वजह है वेदिका. शो में वेदिका कार्तिक और नायरा के प्यार की दुश्मन बन बैठी है. वेदिका नहीं चाहती कि नायरा और कार्तिक साथ ना आएं.

दरअसल, शो में कार्तिक और नायरा की शादी होने वाली थी. लेकिन अचानक से नायरा संग हादसा हो गया था. नायरा की दोनों किडनी खराब हो गई थीं. वेदिका ने नायरा को अपनी एक किडनी दी लेकिन कार्तिक के सामने शर्त रखी की वो नायरा को छोड़ उसे पत्नी का हक देंगे. बस फिर क्या कार्तिक ने नायरा के लिए वेदिका की शर्त मान ली.

अब ठीक होने के बाद नायरा को वेदिका पर शक हुआ. नायरा ने वेदिका के खिलाफ सबूत ढूंढ़े तो पता चला कि वेदिका ने नायरा को किडनी दी ही नहीं. वेदिका ने अपनी फ्रेंड पल्लवी के साथ मिलकर सभी घरवालों से झूठ बोला है. अब नायरा वेदिका का पर्दाफाश करेंगी. शो काफी दिलचस्प मोड पर है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement