राजकीय सम्मान के साथ आज पंडित जसराज का अंतिम संस्कार, फैंस देखेंगे लाइव प्रसारण

राजकीय सम्मान के तौर पर संगीत मार्तंड पंडित जसराज के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा जाएगा. फिर राइफल्स से 21 गोलियां दाग कर राजकीय सम्मान दिया जाएगा. इसके बाद पंडित जसराज के पार्थिव शरीर को विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान ले जाया जाएगा.

Advertisement
पंडित जसराज पंडित जसराज

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज का गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. उनकी अंत्येष्टि का सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारण होगा. फेसबुक पर आर्ट एंड आर्टिस्ट्स और दुर्गा जसराज, सांरंग देव, मधुरा जसराज और पंडित जसराज फैंस के पेज पर ये लाइव प्रसारण दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा.

Advertisement

राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

इसी दौरान राजकीय सम्मान के तौर पर संगीत मार्तंड पंडित जसराज के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा जाएगा. फिर राइफल्स से 21 गोलियां दाग कर राजकीय सम्मान दिया जाएगा. इसके बाद पंडित जसराज के पार्थिव शरीर को विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान ले जाया जाएगा. मालूम हो कि पंडित जसराज का पार्थिव शरीर बुधवार को मुंबई लाया गया है.

मुंबई लाया गया पं. जसराज का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

इन गानों को पंडित जसराज ने दी थी आवाज, चर्चा में रहा था ये रोमांटिक सॉन्ग

सोमवार को हुआ पंडित जसराज का निधन

बता दें कि पंडित जसराज का सोमवार को अमेरिका में निधन हो गया था. वो 90 साल के थे. मालूम हो कि जसराज के परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उन्होंने स्थानीय समय के अनुसार सुबह 5.15 बजे अंतिम सांस ली थी.

Advertisement

वो तीनों पद्म पुरस्कारों- पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक थे. पंडित जसराज आठ दशकों तक भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत में छाए रहे. पंडित जसराज मेवाती घराना से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने महज 14 साल की उम्र में शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण लिया था. बाद में उन्होंने अपने बड़े भाई पंडित प्रताप नारायण से तबला वादन भी सीखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement